Tricity Today | धू-धू कर जली प्रिंटिंग प्रेस फैक्ट्री
थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-10 के डी-337 एक प्रिंटिंग प्रेस की फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची दमकल विभाग आग बुझाने में जुटी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया, फिलहल आग लगने का कारण सपष्ट नही हो पाया है, आग में किसी तरह की जनहानि नहीं है लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।
फायर विभाग के अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-10 में स्थित डी-337 स्तिथ एक प्रिंटिंग प्रेस की फैक्ट्री है। जहां आज देर रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। जिसके बाद आसपास के पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पंहुची और आग बुझाने में जुट गयी है।
उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच और आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।