नोएडा वासियों को मिला 276 करोड़ रुपए का न्यू ईयर गिफ्ट, इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण

सौगात : नोएडा वासियों को मिला 276 करोड़ रुपए का न्यू ईयर गिफ्ट, इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण

नोएडा वासियों को मिला 276 करोड़ रुपए का न्यू ईयर गिफ्ट, इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण

Tricity Today | 276 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण

Noida News : गौतमबुद्ध नगर में 6 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आते, लेकिन उनका आगमन कार्यक्रम निरस्त होने के बाद स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर और विधायक पंकज सिंह ने नोएडा में 276 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। नोएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में 233 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण किया गया और 43 करोड़ की सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया हैं।

20,086 करोड़ रुपए बदली शहर की सूरत
पिछले 4 वर्षों के दौरान नोएडा अथॉरिटी ने जितना विकास किया है, इतना विकास उत्तर प्रदेश के किसी भी दूसरे प्राधिकरण ने नहीं किया। अप्रैल 2017 से लेकर दिसंबर 2021 तक नोएडा प्राधिकरण ने बेहद शानदार कार्य किए हैं। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो कि कोरोना काल के समय में भी करोड़ों रुपए का निवेश नोएडा प्राधिकरण में आया है। आज देश-विदेश के इंटरनेशनल कंपनियां नोएडा में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं। काफी इंटरनेशनल कंपनियों ने नोएडा को अपनी पहली पसंद बताया है।

शिलान्यास 
- सेक्टर 115, 112 हिंडन पुश्ता से ग्रेनो के सेक्टर 1 तक 60 मीटर चौड़ी सडक का अवशेष कार्य
- सेक्टर 151 में सड़कों और नालियों और सेक्टर 159 के चारों तरफ सर्विस रोड व फुटपाथ का निर्माण
- विभिन्न सेक्टर में ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के तहत विकास तथा मॉडल रोड का निर्माण
- गांव झट्टा, कामबक्शपुर और डेरी पंडितो में सीसी रोड और नाली का काम

लोकार्पण
- 59.33 करोड़ से सेक्टर 71-72, 51-52 में छह लेन के अंडरपास का निर्माण
- 54.16 करोड़ से बना सर्फाबाद मिनी स्टेडियम, 50.35 करोड़ से सेक्टर 145, 151, 158 में हुए विकास कार्य
- 21.80 करोड़ से सेक्टर 117 में निर्मित मास्टर ग्रीन पार्क,21.62 करोड़ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बने फुटओवर ब्रिज
- 6.59 करोड़ से नोएडा में दो स्थानों पर बने प्रवेश द्धार, विभिन्न स्थानों पर हुए 21 छोटे कामों का भी लोकार्पण हुआ

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.