माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में गड़बड़ी से डिजिटल लॉकडाउन, पूरी दुनिया पर पड़ा असर

नोएडा वालों को 150 करोड़ का नुकसान : माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में गड़बड़ी से डिजिटल लॉकडाउन, पूरी दुनिया पर पड़ा असर

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में गड़बड़ी से डिजिटल लॉकडाउन, पूरी दुनिया पर पड़ा असर

Google Photo | Symbolic Photo

Noida News : शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 100 से अधिक कॉरपोरेट कंपनियों में घंटों डिजिटल लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस गड़बड़ी का प्रभाव बैंकों, एटीएम और आरटीओ ऑफिस से लेकर विमान यात्रा के टिकट बुकिंग तक पर पड़ा। अधिकांश कॉरपोरेट कंपनियों के कर्मचारी जब शुक्रवार को अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्हें सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन नजर आई, जिससे उनका काम घंटों तक प्रभावित रहा। 

क्या समस्या पैदा हुई?
सिस्टम के ब्लू स्क्रीन में आने के बाद वे रीस्टार्ट हो रहे थे, जिससे कंपनियों के आईटी विभाग ने कर्मचारियों को दो घंटे तक सिस्टम बंद रखने की सलाह दी। ग्रेटर नोएडा की कई कंपनियों में यह अवधि तीन-चार घंटे तक बढ़ गई। असोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स के वाइस प्रेजिडेंट और नैस्कॉम के सदस्य कुलमणि गुप्ता के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का ग्लोबल आउटेज लगभग 5 घंटे तक रहा, जिससे माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स का काम प्रभावित हुआ। जो यूजर्स क्लाउड, गूगल और अन्य सेवाओं का उपयोग कर रहे थे। उन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अनुमानित रूप से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इस गड़बड़ी से लगभग 150 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

दुनियाभर में आई दिक्कतें
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक क्षेत्र की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले कार्तिक ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 12 बजे कंपनी के सभी यूजर्स के लैपटॉप और कंप्यूटरों की स्क्रीन नीली हो गई। उस पर STOP एरर दिखाने लगी। कुछ यूजर्स के लैपटॉप रीस्टार्ट हुए, लेकिन फिर से बंद हो गए। इस समस्या के दुनियाभर में फैलने की सूचना मिलने के बाद सभी को दो घंटे तक सिस्टम बंद रखने का संदेश दिया गया।

सभी कंपनियों पर पड़ा असर
नोएडा के सेक्टर-63 की एक फर्म में काम करने वाले रामेश्वर ने बताया कि उनके ऑफिस में 100 से अधिक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स के लैपटॉप पर नीली स्क्रीन दिखाई दी, जिससे उनके सिस्टम खुद ही रीस्टार्ट या शटडाउन होने लगे। सेक्टर-63 में ही मौजूद एक अन्य कंपनी में काम करने वाले विशाल कुमार ने बताया कि इस गड़बड़ी का असर उनके ऑफिस के अलावा आस-पास की कई कंपनियों पर भी पड़ा।

माइक्रोसॉफ्ट की गड़बड़ी से लाखों लोग प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट की इस गड़बड़ी का असर बैंकिंग सेवाओं से लेकर एटीएम तक में दिखाई दिया। शहर के निजी बैंकों में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं घंटों प्रभावित रहीं, वहीं एटीएम से पैसा नहीं निकला। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में रोज की तरह कामकाज चलता रहा। शेयर कारोबार करने वालों को भी इस समस्या से जूझना पड़ा। 

विमान टिकट बुकिंग पर पड़ा असर
सेक्टर-18 में ट्रेवल एजेंट मनीष ने बताया कि दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर विमान टिकट बुकिंग पर पड़ा। जबकि रेल टिकट आसानी से बुक होते रहे। देश की प्रमुख एयरलाइनों इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई। इस तकनीकी समस्या के समाधान के बाद दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो पाई और लोगों ने राहत की सांस ली।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.