नोएडा के 'कनॉट पैलेस' में बन रहा है बड़ा इंटरटेनमेंट पॉइंट, मिलेंगे मौज-मस्ती के साधन, मार्च में शुरू हो जाएगा

Noida : नोएडा के 'कनॉट पैलेस' में बन रहा है बड़ा इंटरटेनमेंट पॉइंट, मिलेंगे मौज-मस्ती के साधन, मार्च में शुरू हो जाएगा

नोएडा के 'कनॉट पैलेस' में बन रहा है बड़ा इंटरटेनमेंट पॉइंट, मिलेंगे मौज-मस्ती के साधन, मार्च में शुरू हो जाएगा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा शहर का कनॉट प्लेस कहे जाने वाली सेक्टर-18 मार्केट आने वाले दिनों में बेहद शानदार हो जाएगी। नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Authority) यहां एक बड़ा इंटरटेनमेंट पॉइंट बनवा रहा है। इस परियोजना का काम मार्च के महीने में पूरा कर लिया जाएगा। अब तक करीब 30 फ़ीसदी काम हो चुका है। इस इंटरटेनमेंट पॉइंट पर खाने-पीने, घूमने के अलावा गीत-संगीत, डांस और लोकल कल्चर देखने को मिलेगी।

सेक्टर-18 में बनने वाले ओपन एम्फीथिएटर का काम तेजी से किया जा रहा है। इसका 30 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। 31 मार्च 2021 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सेक्टर में घूमने और खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए यह मनोरंजन का बड़ा केंद्र होगा। रिकॉर्ड समय में यह बनकर तैयार होगा। विकास प्राधिकरण शहर की सबसे बड़ी मार्केट को नया रंग-रूप देना चाहता है। जिससे यहां आने वाले लोग खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकें।

प्राधिकरण मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग की बराबर में बनाए जा रहे ओपन एम्फीथिएटर में 175 लोग बैठ सकेंगे। इसके निर्माण में 98 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस एम्फीथिएटर को लोग पार्टी के लिए भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां समय-समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ओपन एम्फीथियेटर में साउंड सिस्टम लगा होगा। 

इस एम्फीथिएटर में नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कई तरह के कार्यक्रम हो सकेंगे। नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि मार्च के बाद आने वाले लोगों को एक अलग तरह का नजारा देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी शहर में मनोरंजन के ज्यादा से ज्यादा साधन मुहैया करवाना चाहती हैं। जिससे यहां आने वाले पर्यटक और दूसरे लोग शहर में आकर अपनी यादगार बना सकें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.