नोएडा सेक्टर-18 मार्केट का कायाकल्प होगा, निदेशक ने दौरा कर लिया जायजा, दिए ये आदेश

अच्छी खबर : नोएडा सेक्टर-18 मार्केट का कायाकल्प होगा, निदेशक ने दौरा कर लिया जायजा, दिए ये आदेश

नोएडा सेक्टर-18 मार्केट का कायाकल्प होगा, निदेशक ने दौरा कर लिया जायजा, दिए ये आदेश

Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के निदेशक इंदु प्रकाश ने अपनी टीम के साथ मार्केट का दौरा किया

Noida : नोएडा सेक्टर-18 मार्केट को खूबसूरत बनाने का अभियान शुरू हो गया है। आज सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन, कार्यकारिणी के सदस्य और नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के निदेशक इंदु प्रकाश ने अपनी टीम के साथ मार्केट का दौरा किया। उन्होंने पूरे मार्केट का मुआयना किया और इसे खूबसूरत बनाने के लिए महत्वपूर्ण आदेश दिए। हाल ही में मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्राधिकरण को एक पत्र लिखकर बाजार के सौंदर्यीकरण की मांग की थी। उसी पर अमल करते हुए आज प्राधिकरण की टीम सेक्टर-18 पहुंची थी। अध्यक्ष सुशील कुमार जैन और मार्केट एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने अफसरों का आभार जताया। 

सेक्टर 18 मार्केट दौरे के दौरान इन कार्यों को कराने का आदेश जारी किया - 
  1. पेड़ों की छंटाई कराना-मार्केट में पेड़ बेतरतीब रुप से बढ़ गए हैं। इसलिए उनकी छंटाई कर आकर्षक बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग को निर्देशित किया गया।
  2. मार्केट में हरियाली बढ़ाने के लिए जगह-जगह ओरनामेंटल पेड़ लगाए जाएंगे। सुंदर गमले लगेंगे और छोटी-छोटी क्यारी में फूल-पौधे लगाकर सुंदरता बढ़ाई जाएगी।  
  3. जगह जगह नालियां खुली हैं। उन्हें ढंका जाएगा। 
  4. सड़कों और किनारे के गढ्ढों भरा जाएगा। 
  5. तिकोना पार्क पर टॉयलेट को सुंदर पेंटिंग वगैरह करके उसकी दीवारों को सुंदर बनाया जाएगा। आसपास की जगह को खूबसूरत बनाने के लिए उस जगह का सर्वे करके वहां पर फाउंटेन आदि निर्माण के लिए व्यवस्था की जाएगी।
  6. बाजार में जगह-जगह जैसे शॉपिंग प्लाजा और उनके साथ की सड़कों पर सुंदर स्टेच्यू लगाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। इससे लोग आकर्षित होंगे।
  7. मार्केट के सभी प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने के लिए स्टेच्यू और दूसरे सौंदर्यीकरण उपाय अपनाए जाएंगे। 
  8. एफ 18-से 22 के सामने डी ब्लॉक के साथ पूर्व में बने हुए फाउंटेन को फिर से विकसित किया जाएगा।
  9. पुलिस चौकी के पीछे और वेब टॉवर के सामने की जगह को हरियाली करके सुंदर बनाया जाएगा। वहां पर फाउंटेन लगेंगे।
  10. जगह जगह बैठे हुए वेंडर्स को व्यवस्थित किया जाएगा।
  11. सेक्टर 18 बाजार में डबल स्ट्रक्चर पोल पर अस्थायी केबल्स हटवाई जाएंगी। बिजली विभाग नए सिस्टम चालू करेगा।
  12. अस्थायी केबल्स के उतरने के बाद डबल पोल स्ट्रक्चर पर छोटे-छोटे वर्टिकल गार्डन बनाए जाएंगे।
  13. सेक्टर-18 बाजार में शॉपिंग प्लाजा पर लोगों और बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
  14. सेक्टर-18 बाजार में शॉपिंग प्लाजा पर सुंदर लैंप पोस्ट लाइट लगेगी।
  15. सी ब्लॉक बिल्डिंग में छत की रिपेयर कराई जाएगी।
  16. बाजार में जहां भी कहीं पत्थर आदि टूट गए हैं, उनकी मरम्मत कराई जाएगी। 
अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा, बाजार के सौंदर्यीकरण, आकर्षक वृक्षारोपण, वॉटरफॉल, फाउंटेन, वर्टिकल गार्डन, स्टेच्यू सेल्फी प्वाइंट, प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण आदि से सेक्टर-18 मार्केट की सुंदरता बढ़ेगी। इससे निश्चित ही आने वाले ग्राहकों को सुकून मिलेगा। बाजार में ग्राहकों का आना-जाना बढ़ेगा। इससे व्यापार भी बढ़ेगा। सरकार को और अधिक राजस्व मिलेगा। इस मौके पर हॉर्टिकल्चर विभाग के डायरेक्टर इंदु प्रकाश, सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन, उपाध्यक्ष कर्नल चंद्रप्रकाश, महासचिव कर्नल सुरजीत सिंह भसीन, कोषाध्यक्ष जीएस पाह‌वा, कार्यकारिणी सदस्य नवदीप थरेजा, सलाहकार सुधीर सिंगल एवं नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के वर्क सर्किल 2 एवं स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.