नोएडा की बड़ी कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां

BIG BREAKING : नोएडा की बड़ी कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां

नोएडा की बड़ी कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां

Tricity Today | नोएडा की बड़ी कंपनी में लगी भीषण आग

Noida News : सेक्टर-65 में स्थित एक कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से आसपास की कंपनियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
यह पूरा मामला नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक इलेक्ट्रिक कंपनी में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है। कंपनी के बेसमेंट में आग लगी थी। देखते ही देखते आग से धुआं पूरी कंपनी में फैल गया और बाहर निकलने लगा। इसके बाद आसपास में स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। 

मौके पर पहुंचे कई अफसर
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद फेस-3 कोतवाली पुलिस, सेंट्रल नोएडा की बड़े अफसर और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। खबर लिखने तक आग नहीं बुझ पाई है। मौके पर कई अधिकारी मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की करीब 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.