वंचित वर्ग को संसाधन मुहैया कराएगा सेवा भारती, बनी ये रणनीति

नोएडा: वंचित वर्ग को संसाधन मुहैया कराएगा सेवा भारती, बनी ये रणनीति

वंचित वर्ग को संसाधन मुहैया कराएगा सेवा भारती, बनी ये रणनीति

Tricity Today | बैठक करते सेवा भारती के पदाधिकारी

सोमवार, 19 जुलाई को सेवा भारती नोएडा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में राष्ट्रीय सेवा भारती के संयुक्त सचिव विजय पौराणिक भी मौजूद रहे। गौतमबुद्ध नगर में सेवा कार्य में शामिल सेवा भारती से जुड़ी संस्थाओं के सदस्यों ने भी शिरकत की। इसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। 



बताते चलें कि इस वक्त 1250 से अधिक संस्थाएं राष्ट्रीय सेवा भारती से संबद्ध हैं। बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा की सभी सेवा बस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक समरसता आदि सेवा कार्य करने की योजना बनी। ताकि वंचित वर्ग संसाधनों के अभाव में न रहे। विजय पौराणिक ने नवयुवकों को सेवा कार्यों के लिये आगे आने को कहा। बैठक में सेवा भारती के क्षेत्र प्रान्त, विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। अनिल, कैलाश चंद शर्मा, मधुसूदन दादू, दिनेश गोयल, अनिल त्यागी, डॉक्टर आनंद, पवन गुप्ता समेत नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा से भारी संख्या में कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.