Noida News : गौरव का दावा है कि शीतल और वह-एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे शीतल और गौरव 2 साल पहले दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर चुके हैं। गौरव का दावा है कि उनकी शादी मैरिज ब्यूरो में भी रजिस्टर्ड है। उसके पास पूरे सबूत और सभी दस्तावेज हैं। गौरव ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय के दौरान से उन दोनों की अनबन चल रही थी। जिसकी वजह से शीतल उसे नाराज हो गई थी और उससे दूर जाकर रहने लगी थी। मंगलवार को उसने अपनी पत्नी शीतल को किसी अन्य युवक के साथ देखा था। जिसके बाद दोबारा से विवाद हुआ।
आरोपी गौरव के दावों की जांच होगी
जब नोएडा पुलिस ने गौरव को शीतल के शव के साथ बिजनौर में पकड़ा तो पुलिस उसको जिले में लेकर आ गई। पूछताछ के दौरान गौरव ने यह सभी बात पुलिस को बताई है। पुलिस ने गौरव के बयान को दर्ज कर लिया है और उसके आधार पर भी जांच की जा रही है। इस मामले में एसीपी अमित का कहना है कि आरोपी ने शीतल के साथ शादी करने का दावा किया है। पुलिस आरोपी गौरव के दावों की भी जांच कर रही है। उसके पास जो भी दस्तावेज हैं, उनको जांच के लिए भेजा जाएगा। आपको बता दें कि गौरव को बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। वह नोएडा में शीतल की हत्या करने के बाद उसके शव को बिजनौर लेकर चला गया था, वहां पर उसके शव को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास कर रहा था।
होशियारपुर बाजार की घटना
उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र में स्थित होशियारपुर बाजार में एक युवक ने एक युवती को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। केवल इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने शव को जलाने से पहले ही मौके पर जाकर आरोपी गौरव को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी गौरव के कब्जे से शीतल का शव भी बरामद किया।
क्या है पूरा मामला
यह पूरी घटना नोएडा के होशियारपुर मार्केट की है। मिली जानकारी के मुताबिक होशियापुर मार्केट की एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर गौरव अपने साथ शीतल को ले गया और वहां से नीचे धक्का दे दिया। बताया जा रहा है कि शीतल को धक्का देने से पहले गौरव ने उसके साथ विवाद किया था। शीतल को धक्का देने के बाद गौरव नीचे भागा और कहा कि यह मेरी बहन है और मैं इसको अस्पताल लेकर जा रहा हूं, लेकिन गौरव अस्पताल नहीं लेकर गया। आरोपी लड़की के शव को अपने गांव बिजनौर लेकर चला गया और वहां पर उसके शव को जलाने का प्रयास करने लगा। जिससे घटना के सारे सबूत मिट जाएं, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर गौरव को जा दबोच लिया।