76 खटारा बसें सीज, अफसर बोले- छात्रों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं

नोएडा परिवहन विभाग का बड़ा एक्शन : 76 खटारा बसें सीज, अफसर बोले- छात्रों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं

76 खटारा बसें सीज, अफसर बोले- छात्रों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं

Google Image | Symbolic Image

Noida News : गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग ने स्कूल बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया है, जिसमें खटारा और डग्गामार बसों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। एआरटीओ (प्रवर्तन) उदित नारायण ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। एक सप्ताह तक चले इस अभियान के दौरान विभाग ने 76 बसों पर कार्रवाई की है, जिसमें 55 बसों का चालान और 21 बसों को सीज किया गया है।

खामियों के चलते सीज की गई बसें
एआरटीओ उदित नारायण ने बताया कि सीज की गई बसों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। कार्रवाई के दौरान पाया गया कि कुछ बसों का फिटनेस फेल था और कुछ के पास परमिट नहीं थे। उत्तर प्रदेश शासन ने स्पष्ट आदेश दिया है कि जिन वाहनों में किसी भी प्रकार की खामी है, उन्हें तब तक रिलीज नहीं किया जाएगा जब तक उनकी सभी खामियां पूरी नहीं हो जातीं।

संचालकों को नोटिस जारी
विभाग ने समय पूरी कर चुकी 265 स्कूली बसों के संचालकों को भी नोटिस जारी किया है। ये बसें अपना निर्धारित समय पूरा कर चुकी हैं और उनके संचालकों ने ना तो इन्हें स्क्रैप कराया है और ना ही ट्रांसफर किया है। विभाग ने संचालकों को जल्द से जल्द बस को स्क्रैप या ट्रांसफर कराने का निर्देश दिया है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
एआरटीओ ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। विभाग का यह कदम बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सुरक्षित परिवहन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

छात्रों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं
नोएडा में परिवहन विभाग का यह विशेष अभियान छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। 76 बसों पर की गई कार्रवाई यह दर्शाती है कि विभाग खटारा और डग्गामार बसों को सड़कों से हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। संचालकों को नोटिस जारी कर और खामियों के चलते बसों को सीज कर विभाग ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि छात्रों की सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.