भले ही वाहनों की फिटनेस खत्म हुई लेकिन नहीं भरना पड़ेगा जुर्माना

नोएडा के ट्रांसपोर्टर्स के लिए खुशखबरी, भले ही वाहनों की फिटनेस खत्म हुई लेकिन नहीं भरना पड़ेगा जुर्माना

भले ही वाहनों की फिटनेस खत्म हुई लेकिन नहीं भरना पड़ेगा जुर्माना

Google Photo | Symbolic Photo

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ट्रांसपोर्टर्स के लिए खुशखबरी है। गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब 8,500 व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस खत्म हो गई है। इन पर भारी जुर्माना लगने की नौबत आ गई थी। अब परिवहन विभाग का कहना है कि वाहनों की फिटनेस कराने में देरी होने पर लगने वाला 4,000 रुपये का जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। जिससे शहर के ट्रांसपोर्टर्स ने राहत की सांस ली है।

परिवहन विभाग के अफसरों ने बताया कि जिले में चल रहे करीब 8,500 व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस एक मार्च 2020 तक खत्म हो गई थी। इसमें निजी बस, स्कूल बस, ऑटो, ट्रक और टैम्पो ट्रेवलर सहित तमाम तरह के व्यावसायिक वाहन हैं। गौतमबुद्ध नगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एके पांडे ने बताया कि सरकार ने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस करवाने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है। मतलब, अब  ट्रांसपोर्टर 30 जून तक फिटनेस करवा सकते हैं। दस्तावेजों का नवीनीकरण करवा सकते हैं।

एआरटीओ एके पांडे ने कहा कि लापरवाही नहीं बरतें। अब निर्धारित समयावधि में अपने वाहनों की फिटनेस जरूर करवा लें। 30 जून के बाद अगर कोई अनफिट वाहन सड़क पर मिलेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहन की फिटनेस खत्म होने के बाद चार हजार रुपये जुर्माना लगता है, लेकिन सरकार ने राहत दे दी है। अब 30 जून तक कोई जुरमाना राशि वसूल नहीं की जाएगी।

दूसरी और एके पांडे ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में विभाग का सालाना राजस्व लक्ष्य से कम रहा है। हालांकि, मार्च महीने में लक्ष्य की तुलना में 103 फीसदी राजस्व मिला है। व्यावसायिक वाहनों से वसूले गए रोड टैक्स और निजी वाहनों की बिक्री में वृद्धि के चलते मार्च में राजस्व वसूली बेहतर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.