Tricity Today | गंदगी
Noida News : नोएडा शहर के बीच 81 गांव हैं। इन्हीं गांवों की जमीन पर पूरा शहर खड़ा है। इन गांवों के लोगों का कहना है, "हम नर्क में जीवन जी रहे हैं। अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी से लेकर तमाम अफसरों से शिकायत की, ट्वीटर पर मामला उठाया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। चौड़ा सादातपुर की एक कामकाजी युवती ने ट्वीटर पर प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी की खिंचाई की है। उन्होंने लिखा, "आपके हर ट्वीट में आप ही की फोटो देखकर हंसी भी आती है इंदु प्रकाश जी। थिएटर ज्वॉइन कर लीजिए। मैं इतने दिन से आपसे और रितु महेश्वरी जी से नोएडा सेक्टर-22 राधा पब्किल स्कूल के पास गौशाला के रूप में फैले गंद और गोरखधंधे पर एक्शन की रिक्वेस्ट कर रही हूं। पर हुआ कुछ नहीं।"गांव चौड़ा सादातपुर सेक्टर-22 के निवासी गोपाल गौड़ ने भी यहां पसरी गंदगी पर अथॉरिटी से सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, "नोएडा में प्रतिदिन ऐसी ही सुबह होती है। मैं नोएडा अथॉरिटी एवं संबंधित अधिकारियों से पूछना चाहता हूँ, क्या इस तरह के स्वच्छ नोएडा की कामना करते हैं हम?" गोपाल गौड़ ने इस ट्वीट में गंदगी पर विचरण करती गायों का फोटो पोस्ट किया है। आपको बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा अथॉरिटी पिछले दो वर्षों से युद्ध स्तर पर काम कर रही है। जिसके अच्छे परिणाम आए हैं, लेकिन ग्रामीण खुद को इस अभियान से अलग-थलग मानते हैं।आपके हर ट्वीट में आप ही की फोटो देखकर हंसी भी आती है @InduPrakashPCS जी..। थिएटर ज्वॉइन कर लीजिए। मैं इतने दिन से आपसे और @rituias2003 जी से #Noida सेक्टर 22 Radha Public School के पास गौशाला के रूप में फैले गंद और गोरखधंधे पर एक्शन की रिक्वेस्ट कर रही हूं पर हुआ कुछ नहीं.. https://t.co/JOhHCDjqEW
— SharmaSavita (@sharmasavi2107) July 15, 2022
सालारपुर गांव में कीचड़ का सैलाबचौड़ा सादतपुर गाँव सेक्टर 22 नोएडा में प्रतिदिन ऐसी ही सुबह होती है में नोएडा अथॉरिटी एवं संबंधित अधिकारियों से पूछना चाहता हूँ क्या इस तरह के स्वछ नोएडा की कामना करते हैंहम@noida_authority @CeoNoida @noidadevauth @Dkumarchandel @PankajSinghBJP @myogiadityanath @dr_maheshsharma pic.twitter.com/CkhqW2ts3H
— GOPAL GAUR (@ONLYGOPALGAUR) July 14, 2022
आदरणीय विधायक जी @PankajSinghBJP ग्राम सलारपुर खादर सेक्टर 81 इस पुल का टेंडर एक साल पहले हो चूका है अब यहाँ निकलने मे कई घंटे लगते है कृपया करके जल्द से जल्द इस पर निर्माण कार्य चालू कराने का कष्ट करें !
— ꜱᴜʀᴇɴᴅᴇʀ ᴋᴜᴍᴀʀ 🦅 (@surenderb7100) July 20, 2022
और स्थानीय पुलिस सेक्टर 39 से यहाँ लगे अवैध बाजार को हटाने का कस्ट करे! pic.twitter.com/USrfC9cJXh