Tricity Today | एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा पुलिसकर्मी से बात करते हुए
Noida News : नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने मंगलवार को थाना सेक्टर-58 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस को लेकर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पैदल गश्त करने का निर्देश दिया।
शिकायतों पर हो तुरंत एक्शन
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क एवं कंप्यूटर कक्ष को चेक किया। संबंधित को अभिलेखों को पूर्णतः साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क और साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को शिकायतों को गंभीरता से लेने के साथ तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
सघन चेकिंग अभियान के दिए निर्देश
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने थाना प्रभारी सेक्टर-58 को आगामी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर थाना क्षेत्र में प्रतिदिन पैदल गश्त कर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वांक्षित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।