Noida : सेक्टर-33 में स्थित नोएडा हॉट में 26 अगस्त से 17 दिवसीय नार्थ ईस्ट फैस्टिवल का आयोजन हाने जा रहा है। उक्त आयोजन नोएडा हॉट द्वारा भारत सरकार के डोनर मंत्रालय, डेवलेपमेंट कमिश्नर हैडिक्राफ्ट, नेशनल डिजाइन सेंटर टैक्सटाइल मंत्रालय और नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से आयोजित होगा। इस आयोजन में आठों प्रदेशों के लोक कलाकार और बुनकर कामगारों को आमंत्रित किया गया है। ये लोग अपने यहां की क्राफ्ट, खानपान, संस्कृति, पर्यटन और अपनी परंपरा से रूबरू कराएंगे।
26 अगस्त से 11 सितंबर तक लगेगा मेला
नोएडा हॉट के निदेशक मुकेश शर्मा ने बताया कि आगामी 26 अगस्त से 11 सितंबर तक नोएडा सेक्टर-33 स्थित नोएडा हॉट में नार्थ ईस्ट के 8 प्रदेशों अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालेंड, त्रिपुरा और सिक्किम के हैंडिक्राफ्ट और वहां के अन्य सामान को प्रस्तुत करने के लिए नार्थ ईस्ट फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारत सरकार के मंत्रालयों डोनर मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ टैक्स्टाइल के डेवलेपमेंट कमिश्नर हैंडिक्राफ्ट और नेशनल डिजाइन सेंटर एवं नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नार्थ ईस्ट के सभी 8 प्रदेशों के हैंडिक्राफ्ट कलाकार यहां अपनी क्राफ्ट, खानपान, संस्कृति, पर्यटन और अपनी परंपरा से रूबरू कराएंगे।
असम की चाय
मुकेश शर्मा ने बताया कि नोएडा एनसीआर के लोगों को यहां अरूणाचल के हैंडिक्राफ्ट, ऑरामेंटस, लकडी और बेंम्बू, हैंडलूम, कारपेट, असम की चाय,अचार, हाथ से बनाए गए खिालोने, सिल्क का सामान परपंरागत गहने, मेघालय के हस्त निर्मित शॉल, संतरा शहद, ऑरगैनिक सामान, मणिपुर की हाथी मिर्ची, कटोरे, प्लैटस आदि, मिजोरम के बेंम्बू के सामान, बास्केट, हस्त निर्मित कपडे व खिलोने, नागालैंड की नागा शॉल, आभूषण, लैदर आदि के सामान, त्रिपुरा के हस्त निर्मित सामान, फर्निचर, सिल्वर ज्वैलरी आदि, सिक्किम के उनी कारपेट, पेंटिंग, आभूषण और ऑगैनिक खाने का सामान नार्थ ईस्ट के स्थानिय (वाजिब) दामों में उपलब्ध होगा।
खाने के लगाए जाएंगे स्टॉल
इसके साथ ही यहां फैस्टिवल के दौरान नार्थ ईस्ट के परंपरागत खानपान की झालक भी देखने को मिलेगी। नोएडा हॉट में आठों प्रदेशों के खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे। जहां खार्जी, मोमो, ऑमिटा र्खार, जैडोह, केली चना, पंच फॉरन तरकारी, चाखवी और थुकपा का स्वाद भी लोग ले सकेंगे। इसके साथ प्रतिदिन सांसकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस फैस्टिवल का विधिवत उद्घाटन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा, 17 दिनों तक चलने वाले फैस्टिवल में लोग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खरीददारी कर सकेंगे।