Noida : नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने सोमवार को नोएडा के अधिकरियों से मिलकर गाँवों की मांगे रखी गई। इस दौरान भंगेल में सार्वजानिक शौचालय को चलाने हेतु, शाहपुर गाँव से पानी की सप्लाई, गाँव रोहिल्लापुर में पानी के लिए नयी पाइपलाइन हेतु मांग रखी गई।
भंगेल के सार्वजानिक शौचालय को शुरू कराने की मांग की
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की भंगेल में सार्वजानिक शौचालय जनता को समर्पित भले ही हो गया है, लेकिन प्राधिकरण की कमियों के कारण चालु नहीं हो पाया है। ऐसे में उन्होंने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी आर पी सिंह से मुलाकात की और उनके सामने मांग की। जल्द से जल्द ग्रामीण मार्केटों में अहम् स्थान रखने वाले भंगेल के सार्वजानिक शौचालय को शुरू करवाया जाए।
आर पी सिंह ने नयी पाइपलाइन पर कार्य कराने का दिया आश्वासन
उन्होंने मौके पर ही अधीनस्त अधिकारीयों को इस बाबत निर्देश जारी किये , इसके आलावा ग्राम रोहिल्लापुर में पानी बेहद खारा और टीडीएस में बेहद ख़राब पानी आने की शिकायत को भी अधिकारी के सामने रखा। शाहपुर गाँव की टंकी से नयी पाइपलाइन बिछाये जाने की मांग बहुत पहले नोवरा द्वारा की गई थी, जिसकी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाने का आश्वासन आर पी सिंह ने दिया है।
यह लोग रहे उपस्थित
इस दौरान भंगेल मार्किट एसोसिएशन से कुलदीप चौहान, इरशाद सैफी और शान सैफी समेत कई लोग उपस्थित रहे।