Noida News : सेक्टर-18 की मल्टीलेवल और सरफेस पार्किंग स्मार्ट बनाने की तैयारी नोएडा प्राधिकरण की ओर से करवाई जा रही है। स्मार्ट पार्किंग के संचालन के लिए प्राधिकरण जल्द एजेंसी का चयन करेगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल आरएफपी जारी किया है। कंपनी को सीसीटीवी लगवाने के साथ ऐप से पार्किंग बुकिंग की सुविधा लागू करने की होगी। साथ ही इसका संचालन और पूरे सिस्टम की देखरेख की जिम्मेदारी पांच साल तक कंपनी को लेनी होगी। ऐप से पार्किंग की सुविधा मल्टीलेवल में पहले शुरू हो चुकी है, लेकिन सरफेस पार्किंग में पहली बार होगी।
एजेंसी को सौंपने की तैयारी
यह पर 2020 तक एजेंसी पार्किंग का संचालन कर रही थी। कोविड की पहले लॉकडाउन में एजेंसी ने पार्किंग संचालन छोड़ दिया था। तब से नोएडा प्राधिकरण खुद से पार्किंग संचालन करवा रही है। जिसे एक बार फिर एजेंसी को सौंपने की तैयारी चल रही है। कंपनी का चयन होने के बाद पार्किंग ब्लूटूथ लो एनर्जी टेक्नोलाजी आधारित सेंसर या इंफ्रारेड सेंसर के तहत व्यवस्था की जाएगी। एजेंसी को ये सेंसर बहुमंजिला पार्किंग के साथ ही सरफेस पार्किंग में भी लगाने होंगे। इस हाईटेक सेंसर के लगने के बाद पूरी पार्किंग रिमोट कंट्रोल के जरिए चलाई जाएगी। पार्किंग क्षेत्र में कैमरों के जरिए वहां की हर गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। यह सुविधा कंपनी को 3 महीने के अंदर लागू करनी होगी।
पार्किंग में 4300 वाहन खड़े करने की सुविधा
सरफेस पार्किंग में एक समय में 1062 कार और 279 दोपहिया वाहन और मल्टीलेवल बहुमंजिला में कार पार्किंग में 2823 कार और 180 दो पहिया वाहन खड़े होने की व्यवस्था है। दोनों पार्किंग में मिलाकर 4300 वाहन खड़े कर सकते हैं। पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग में बदलने में 24 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट पार्किंग शुरू होने के बाद वाहन चालकों को वाहन पार्क करते समय ज्यादा परेशानियां नहीं झेलेनी पड़ेगी। मोबाइल के जरिए सीधा खाली पड़े पार्किंग पर वाहन लगा सकेंगे। इसका भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा।
स्मार्ट पार्किंग में होगा बार कोड
नोएडा प्राधिकरण वरिष्ठ प्रबंधक वीके रावल ने बताया कि सेक्टर-18 की पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पूरी पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग में तब्दील किए जाने की तैयारी है। स्मार्ट पार्किंग शुरू होने के बाद एजेंसी सभी लेन और स्लाट का अलग बार कोड लगवाएगी। पार्किंग की सभी लेन में एक सीसीटीवी कैमरा होगा। चालकों को ऐप से खाली जगह की पार्किंग की जानकारी मिलेगी। चालाक पार्किंग में पहुंचने से पहले भी खाली पड़े जगह की बुकिंग कर सकेंगे।