अब रविवार को भी होगी सेक्टरों और गांवों में सफाई, इस वजह से रितु माहेश्वरी ने दिया आदेश

नोएडा वालों के लिए काम की खबर : अब रविवार को भी होगी सेक्टरों और गांवों में सफाई, इस वजह से रितु माहेश्वरी ने दिया आदेश

अब रविवार को भी होगी सेक्टरों और गांवों में सफाई, इस वजह से रितु माहेश्वरी ने दिया आदेश

Tricity Today | Ritu Maheshwari

Noida News : नोएडा के सेक्टर और गांवों के लिए काम की खबर है। अब रविवार के दिन प्राधिकरण का हेल्थ डिपार्टमेंट अवकाश नहीं रखेगा। रविवार को विशेष अभियान चलाकर सेक्टरों और गांवों की सफाई की जाएगी। बुधवार को बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी (Ritu Maheshwari IAS) ने यह आदेश दिया है। ऋतु महेश्वरी ने अफसरों को कहा, "स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस बार नोएडा और बेहतर स्थान हासिल करेगा। इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। अब रविवार के दिन सफाई कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा। रविवार को और ज्यादा संख्या में सफाई कर्मचारी काम पर लगाए जाएंगे।"

काम में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी
ऋतु महेश्वरी ने हेल्थ डिपार्टमेंट को आदेश दिया कि शहर के सेक्टरों और गांव में रविवार को सफाई की जाए। रविवार के दिन कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। जिन कर्मचारियों के बीट एरिया में सफाई का काम संतोषजनक नहीं मिलेगा, उनकी सेवा समाप्त कर दी जाए। जिन कंपनियों और एजेंसियों को सफाई करने की जिम्मेदारी दी गई है, उनके काम की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। जो कंपनियां काम नहीं कर रही है, उनके खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाए। ऐसी कंपनियों से पैसे की वसूली की जाए। कंपनियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए।

ऋतु माहेश्वरी को शहर में सफाई में मिली गड़बड़ी
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ऋतु महेश्वरी शहर के दौरे पर निकली थीं। उन्होंने कई सेक्टरों और गांवों में सफाई इंतजामों का जायजा लिया था। ऋतु महेश्वरी को सेक्टरों के भीतरी हिस्सों और गांवों में सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिली थी। जिस पर सीईओ ने जिम्मेदार कर्मचारियों, अधिकारियों और कंपनियों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया था। अब इसी सिलसिले में रविवार को भी शहर में सफाई का काम बंद नहीं रखने का आदेश दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.