Tricity Today | नोवारा प्रतिनिधिमंडल ने दादारी के विधायक तेजपाल नागर से मुलकात की
Noida News : नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार, 6 सितंबर को दादारी के विधायक तेजपाल नागर से मुलकात की। संगठन ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों और जिले के किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की। नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की नोएडा प्राधिकरण किसानों की आबादी निस्तारण की प्रक्रिया चला रही है।
सबसे पहले 18 गांवों की आबादी विनियमितीकरण की कार्यवाही पिछले माह से शुरू हो चुकी है। लेकिन यह कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। अन्य ग्रामीणों ने अपनी आबादी के विनियमितीकरण की फाइल प्राधिकरण में जमा करवाई। लेकिन उन पर अबतक न कोई संज्ञान लिया गया है, न ही प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। इससे ग्रामीणों में रोष है। चुनाव नज़दीक हैं। फिर दोबारा कार्य रुक जाने की सम्भावना है। ऐसे में विधायक तेजपाल नागर से इस मसले पर सीईओ ऋतु महेश्वरी से मिलकर किसानों की समस्या से अवगत कराने की मांग रखी गई है।
जेल भेजे गए किसानों को रिहा करें
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने वाले किसानों को जेल में डाल दिया गया है। जबकि अपने अधिकारों की मांग करना लोकतांत्रिक आजादी है। इसलिए सरकार इन आंदोलनकारियों को रिहा करे और बातचीत के माध्यम से रास्ता निकाले। कई युवाओं एवं किसान नेताओं के परिवारीजनों को भी इस दौरान गिरफ्तार किया गया है, जो किसी भी तरह प्रदर्शन या धरने से जुड़े हुए नहीं हैं। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए। आपसे अनुरोध है कि इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर रास्ता निकाला जाए। इस दौरान सेक्टर-144 आरडब्लूए अध्यक्ष अनिल चौहान भी नोवरा प्रतिनिधिमंडल के साथ रहे।