एनपी सिंह ने नोएडा की समस्याओं का सौंपा ज्ञापन, पुलिस को इनाम देने की अपील

डीडीआरडब्ल्यूए ने डीजीपी से की मुलाकात : एनपी सिंह ने नोएडा की समस्याओं का सौंपा ज्ञापन, पुलिस को इनाम देने की अपील

एनपी सिंह ने नोएडा की समस्याओं का सौंपा ज्ञापन, पुलिस को इनाम देने की अपील

Google image | एनपी सिंह ने डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को सौंपा ज्ञापन

Noida : डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा से मुलाकात कर उन्हें जिले की समस्याओं से अवगत करवाया और सेक्टर-62 रजत विहार में रहने वाले व्यापारी रचित चौहान हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करने का अनुरोध किया।

नोएडा पुलिस ने सराहनीय कार्य : एनपी सिंह
एनपी सिंह ने डीजीपी को गौतमबुद्धनगर में कानून व्यवस्था में सराहनीय सुधार होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपने कार्यभार संभालने के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। नोएडा शहर में पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। 21 अप्रैल को हत्या कर लूट की एक बड़ी घटना घटित हुई। इस केस को 15 दिनों में ही सुलझा कर नोएडा पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।

डीजीपी को लिखा पत्र
उन्होंने डीजीपी से कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। इस संबंध में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नाहटा ने भी प्रदेश के डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को पत्र लिखा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.