एनएसजी कमांडर की आईसीयू बेड नहीं मिलने से मौत, नोएडा के अस्पताल में भर्ती थे

कोरोना का कहर : एनएसजी कमांडर की आईसीयू बेड नहीं मिलने से मौत, नोएडा के अस्पताल में भर्ती थे

एनएसजी कमांडर की आईसीयू बेड नहीं मिलने से मौत, नोएडा के अस्पताल में भर्ती थे

Tricity Today | बीरेंद्र कुमार झा

एनएसजी के ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार झा की बुधवार को इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई है। बीरेंद्र कुमार झा पिछले काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज नोएडा के रेफरल हॉस्पिटल में किया जा रहा था। लेकिन हालत खराब होने के कारण उनको दिल्ली में अस्पताल में रेफर किया जाने लगा। जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया है। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद एनएसजी ग्रुप में दुःख की लहर दौड़ पड़ी है।  

मिली जानकारी के अनुसार, कमांडर बीरेंद्र कुमार झा की कुछ समय पिछले तबीयत खराब हुई थी। उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उनको नोएडा के अर्धसैनिक बल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल की शाम को उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उनको नोएडा से दिल्ली में रेफर किया जाने लगा। उनका ऑक्सीजन लेवल एकदम नीचे जाने लगा था।

नोएडा के रेफरल हॉस्पिटल में आईसीयू बेड खाली ना होने के चलते उनको दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई। जिसके तुरंत बाद दिल्ली में अस्पताल ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ। कमांडर को दिल्ली के अस्पताल में आईसीयू बेड मिलने में करीब 5 घंटे से ज्यादा का समय गुजर गया और इस दौरान बीरेंद्र कुमार झा की मौत हो गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.