गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के केवल 10 नए मरीज आए हैं। जिले के अस्पतालों में इस समय 135 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण पर अब गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों ने काबू पा लिया है। धीरे-धीरे लोगों को छूट भी दी जाने लगी है।
गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पूरे जनपद में केवल 10 लोगों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। लेकिन इसी समय के दौरान आज कोई भी मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर नहीं गया है। जिले में फिलहाल 135 लोगों का इलाज किया जा रहा है। अभी तक पूरे जनपद में 466 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान हो चुकी है।
शुक्रवार की शाम तक लखनऊ में 384, मेरठ में 197, मुजफ्फरनगर में 184, कुशीनगर में 183, प्रयागराज में 183, गोरखपुर में 179, वाराणसी में 178, कानपुर नगर में 163, गौतमबुद्ध नगर में 135, मैनपुरी में 130, रायबरेली में 124, बरेली में 118 और गाजियाबाद में भी 118 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के केवल 291 लोगों में ही वायरस की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश में आज 53 लोगों की मौत कोरोना के इलाज के दौरान हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में 5343 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं।