इस्कॉन में लगा भक्तों का तांता, कान्हा के रॉकिंग भजनों पर श्रद्धालु भी हुए रॉक

Noida News : इस्कॉन में लगा भक्तों का तांता, कान्हा के रॉकिंग भजनों पर श्रद्धालु भी हुए रॉक

इस्कॉन में लगा भक्तों का तांता, कान्हा के रॉकिंग भजनों पर श्रद्धालु भी हुए रॉक

Tricity Today | इस्कॉन मंदिर

Noida News : नववर्ष के उपलक्ष्य में सेक्टर-34 स्थित इस्कॉन मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सभी अपनी मनोकामना लेकर भगवान का दर्शन मंदिर में पहुंचे। श्रद्धालुओं की संख्या को रखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबन्ध किए थे।
विश्व प्रसिद्ध कीर्तन गायकों ने दी प्रस्तुति
इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता एकांत धाम ने बताया कि मंदिर के प्रांगण में पंडाल लगाया गया था। बेरिकेडिंग की गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को भगवान का दर्शन करने में सुविधा रहे। इस अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। कृष्ण और राधा के दर्शन के लिए सुबह 7 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। पूरे दिन हरे कृष्ण महामंत्र का जाप चलता रहा। इसमें इस्कॉन के विश्व प्रसिद्ध कीर्तन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस्कॉन की फूड फॉर लाइफ योजना के अन्तर्गत दिनभर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

गोविन्दा बैण्ड ने किया रॉक शो 
उन्होंने बताया कि शाम 6 से रात 10 बजे तक इस्कॉन मंदिर के गोविन्दा बैण्ड ने रॉक शो की शानदार प्रस्तुति दी। देशी विदेशी विभिन्न वाद्य यंत्रों पर हरे कृष्ण महामंत्र की धुन पर भक्त जमकर नाचे। उन्होंने बताया कि 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.