नोएडा में मासूम पर कहर बनकर टूटे कुत्ते, डेढ़ साल के बच्चे को नोंच खाया, मौत

BIG BREAKING : नोएडा में मासूम पर कहर बनकर टूटे कुत्ते, डेढ़ साल के बच्चे को नोंच खाया, मौत

नोएडा में मासूम पर कहर बनकर टूटे कुत्ते, डेढ़ साल के बच्चे को नोंच खाया, मौत

Tricity Today | रविवार को नोएडा की लॉट्स बुलेवर्ड सोसायटी में कुत्तों ने बच्चे पर हमला किया। बच्चे की मौत हो गई है।

Noida : नोएडा से बेहद दर्दनाक और दिल दहलाने वाली घटना है। शहर की पॉश हाउसिंग सोसायटी में आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली है। दिल्ली-एनसीआर, नोएडा और गाजियाबाद जैसे हाईटेक शहरों में कुत्तों के आतंक से लोग बेहद परेशान हैं। अब रविवार की शाम सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों ने सेक्टर-100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में डेढ़ साल के बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चे को अथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात तकरीबन 12 बजे बच्चे की मृत्यु हो गई है। देर रात तक चलता रहा ऑपरेशन
सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों ने सेक्टर-100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में 18 महीने के बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्तों ने बच्चे के ऊपर हमला करके उसके पेट को फाड़ डाला। जिसकी वजह से बच्चे की आंत बाहर आ गईं। बच्चे को निजी अस्पताल में शाम 6:30 बजे भर्ती कराया गया। जिसके बाद बच्चे का देर रात तक ऑपरेशन चलता रहा। रात करीब 2 बजे खबर आई कि तकरीबन 12 बजे बच्चे की मृत्यु हो गई है। 

सोसायटी में काम कर रही श्रमिक का बेटा था
लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें मजदूरी कर रही सपना देवी का 18 महीने का बेटा अरविंद साथ आता था। वह रविवार को भी उसे लेकर सोसाइटी में आई थी। सपना ने काम करने के दौरान बच्चे को पास में छोड़ दिया था। इसी बीच शाम करीब 4:30 बजे वहां पर मौजूद लोगों को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो सोसाइटी में आवारा कुत्ते बच्चे को बुरी तरह काट रहे थे। लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाया। 

इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई मृत्यु
सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा, "बच्चे को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया और देर रात तक बच्चे का ऑपरेशन चलता रहा। हमें ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की आंत बाहर आ चुकी है और उसमें काफी गहरी चोट लगी हुई है। बच्चे के पेट में कुत्तों ने कई जगह काटा है। डॉक्टर बच्चे को नहीं बचा सके और आधी रात में उसकी मृत्यु हो गई है। इस हादसे से पूरी हाउसिंग सोसायटी स्तब्ध है। यह बेहद दुःखद घटना हुई है।"

सोसायटी में पहले भी कुत्तों ने बच्चों पर किए हैं हमले
लॉट्स बुलेवर्ड हाउसिंग सोसायटी में आवारा कुत्तों के हमले कोई नई बात नहीं है। दूसरी तरफ डॉग लवर्स स्ट्रीट डॉग्स को सोसायटी से बाहर करने के खिलाफ हैं। सोसायटी से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 3 साल पहले यहां प्रेस वाले के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया था। उस वक्त खूब विवाद हुआ था। कुछ रेजिडेंट्स का कहना है कि डॉग लवर जबरदस्ती सोसायटी में ही फीड करते हैं। सोसायटी के लोग बाहर ग्रीन बेल्ट में शेल्टर बनाने की मांग ऑथोरिटी और अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन से लंबे समय से कर रहे हैं। अब तक इस विवाद का कोई समाधान नहीं हो पाया है। अब रविवार को आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.