एक ड्राइवर ने दूसरे को टक्कर मारकर हवा में उड़ाया, मामूली थी बात

नोएडा एक्सप्रेसवे पर दिलदहलाने वाला VIDEO : एक ड्राइवर ने दूसरे को टक्कर मारकर हवा में उड़ाया, मामूली थी बात

एक ड्राइवर ने दूसरे को टक्कर मारकर हवा में उड़ाया, मामूली थी बात

Tricity Today | टक्कर मारकर हवा में उड़ाया युवक

Noida News : महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ी चालकों के बीच विवाद हो गया। विवाद होने के बाद दोनों गाड़ी में बैठे सवार उतरकर बहस और मारपीट करने लगे। उस दौरान एक गाड़ी चालक ने दूसरी गाड़ी के ड्राइवर को इतनी जोर से टक्कर मारी कि ड्राइवर हवा में उड़ गया। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार आरोपी और कार की तलाश की जा रही है। यह घटना इसलिए हुई, क्योंकि एक गाड़ी में स्क्रैच आ गई थी। सिर्फ इतनी सी बार पर यह वारदात हुई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक कार चालक तेज रफ्तार में सामने खड़े युवकों को टक्कर मारकर फरार हो गया। यह दिलदहलाने वाली वीडियो शनिवार की देर रात करीब 1:30 बजे की है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

नोएडा से सोनीपत जा रहा रहा पीड़ित
दिवाकर मोटवानी अपने दोस्त मनिंदर निवासी सोनीपत हरियाणा और हिमांशु अग्रवाल निवासी दिल्ली हुंडई वेन्यू कार से सोनीपत जा रहे थे, गाड़ी को हिमांशु अग्रवाल चला रहा था। जब गाड़ी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर थाना-39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास पंहुची, तभी पीछे से तेजी और लापरवाही से आ रही एक आई-20 गाड़ी ने हुंडई वेन्यू में टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। 

गाड़ी में स्क्रैच आई तो युवक को उड़ाया
इस हादसे में दिवाकर और मनिंदर को चोट आई है। जब इसका विरोध किया तो आई-20 में सवार 5 व्यक्ति नीचे उतरकर आए और दिवाकर व उसके साथियों के साथ विवाद के बाद मारपीट करने लगे। जिसमें दिवाकर और मनिंदर को चोट आई है। उसके बाद दिवाकर जब नोएडा एक्सप्रेसवे पर खड़ा हुआ था तो आई-20 कार ड्राइवर ने दिवाकर को काफी तेज टक्कर मार दी। आई-20 कार ड्राइवर ने दिवाकर को टक्कर मारकर हवा में उड़ाया। आई-20 कार को नवीन मावी चला रहा था। जांच में सामने आया है कि नवीन मावी की गाड़ी में स्क्रैच आ गई थी। सिर्फ इतनी सी बार पर यह वारदात हुई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.