सेंचुरी अपार्टमेंट में सफल हुआ ऑपरेशन कोबरा, वन विभाग ने पकड़ा 10 फुट का नाग

नोएडा : सेंचुरी अपार्टमेंट में सफल हुआ ऑपरेशन कोबरा, वन विभाग ने पकड़ा 10 फुट का नाग

सेंचुरी अपार्टमेंट में सफल हुआ ऑपरेशन कोबरा, वन विभाग ने पकड़ा 10 फुट का नाग

Tricity Today | 10 फुट का नाग

Noida : नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट में कुछ दिनों से लोगों के भीतर दहशत थी। लोगों ने खेल के मैदान के पास एक सांप देखा था। जिसके बाद लोगों ने खेल के मैदान में जाना बंद कर दिया था। वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कोबरा को बरामद कर लिया।

10 फुट का कोबरा मिला
सेक्टर-100 के निवासी और आरडब्ल्यूए महासचिव पवन यादव का कहना है कि करीब 1 घंटे की तलाश के बाद कोबरा को पकड़ा गया। जिसकी लंबाई करीब 10 फुट है। वन विभाग की टीम कोबरा को डिब्बे में बंद करके अपने साथ लेकर गई है। बताया जा रहा है कि उसको कहीं दूर दराज जंगल में छोड़ा जाएग। 

बच्चों और बड़ों ने ली राहत की सांस
इस मामले में वन विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि सेंचुरी अपार्टमेंट में कोबरा को देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल था। लोगों ने अपने घर से निकलना बंद कर दिया था। इसके अलावा बड़े-बुजुर्ग लोगों ने अपने बच्चों पर भी घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी थी, लेकिन अब सब सामान्य हो गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.