अगर आपके घर या पड़ोस में कोई बाहर से आया है तो इन नंबर पर तुरंत कॉल करें

गौतमबुद्ध नगर सीएमओ का आदेश, अगर आपके घर या पड़ोस में कोई बाहर से आया है तो इन नंबर पर तुरंत कॉल करें

अगर आपके घर या पड़ोस में कोई बाहर से आया है तो इन नंबर पर तुरंत कॉल करें

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी

COVID-19 News Noida : गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर कोरोनावायरस का संक्रमण पांव पसार रहा है। जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हालात संभालने में जुटे हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं। अब जिलाधिकारी (DM Noida) सुहास एलवाई (Suhas LY IAS) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूरे देहात के लोगों से अपील की है कि अगर उनके घर या पड़ोस में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसके बारे में तत्काल जानकारी दें। इसके लिए कंट्रोल रूम (COVID-19 Control Room Noida) का टोल फ्री नंबर जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है।

जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग रोकथाम से जुड़ी गतिविधियों में तेजी ला दी है। इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग के 10 सदस्यों की कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम निरंतर सक्रिय है। कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम के लिए 115 मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है। जिसमें प्रत्येक मरीज के कांटेक्ट में आने वाले 25 से 30 लोगों को ट्रैक करके उनकी रिपोर्ट आरआरटी टीम व सेंपलिंग टीम को भेजी जाएगी। उन्होंने समस्त जनपदवासियों का यह भी आह्वान किया है कि उनके गांव, सेक्टर या सोसायटी में आने वाले लोगों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को नंबर 18004192211 पर फोन करके अवश्य दें। ताकि आने वाले लोगों की ट्रेसिंग करके जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 97 मामले सामने आए
दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को इस साल कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 97 मामले सामने आए हैं। वहीं महामारी से ठीक हुए 36 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार की सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 97 मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं। दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 544 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान जनपद में कोविड-19 के कुल 26,481 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 25,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण की वजह से अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने और साफ-सफाई का ध्यान रखने व जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की अपील की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.