Tricity Today | Noida
Noida News : शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) ने सख्त कदम उठाते हुए नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 251 निर्माणाधीन प्लॉट्स पर 3.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। यह जुर्माना उन निर्माण स्थलों पर लगाया गया है, जहां 500 वर्गमीटर से बड़े प्लॉट्स पर डस्ट कंट्रोल ऑडिट पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया गया था। इस कार्रवाई बोर्ड के नोएडा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की गई है।