अब इन 19 जगहों पर देना होगा पार्किंग चार्ज, जानिए फीस

नोएडा से काम की खबर : अब इन 19 जगहों पर देना होगा पार्किंग चार्ज, जानिए फीस

अब इन 19 जगहों पर देना होगा पार्किंग चार्ज, जानिए फीस

Tricity Today | Symbolic

Noida News : नोएडा शहर में बढ़ते वाहन भार को कम करने और सड़कों पर जाम की समस्या को हल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कदम उठाया है। शहर के विभिन्न हिस्सों में 19 नए पार्किंग स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर अगले 3-4 महीनों के भीतर सरफेस पार्किंग सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। आचार संहिता समाप्त होने के बाद अगले महीने इन 19 नए स्थानों पर पार्किंग शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। अगले तीन-चार महीनों में इन जगहों पर पार्किंग सुविधाएं शुरू हो जाएंगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों में वाहनों को खड़ा करने में लोगों को सुविधा होगी।

समस्या का समाधान
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि शहर में वर्तमान में 58 स्थान पार्किंग के लिए चिन्हित हैं, लेकिन उनमें से केवल 35 जगहों पर ही पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। बढ़ती वाहन संख्या को देखते हुए पार्किंग की जरूरत भी बढ़ती जा रही है और कई क्षेत्रों में पार्किंग की कमी के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लोकेश एम. ने कुछ महीने पहले ही ट्रैफिक सेल को नए पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। ट्रैफिक सेल ने अब सर्वे कार्य पूरा कर लिया है और एक रिपोर्ट तैयार की है। जिससे जल्द सीईओ के समक्ष रखा जाएगा।

पार्किंग शुल्क
अधिकारियों ने बताया कि इस बार पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर चार पहिया वाहन चालक को शुरुआत के दो घंटे के 20 और दोपहिया वाहन चालक को 10 रुपए देने होंगे। इसके बाद चार पहिया वाहन चालक को 10 रुपये प्रति घंटा और दोपहिया वाहन चालक को पांच रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क देना होगा। पूरे दिन को लेकर पार्किंग शुल्क तय कर दी गई है। वाहन चालक मासिक पास की सुविधा भी ले सकते हैं।

इन 19 स्थानों पर पार्किंग शुरू होगी
  1. ए-5 से लेकर पुलिस चौकी तक, नियर सेक्टर-1 बीपीसीएल
  2. मुख्य मार्केट, सेक्टर-26
  3. देबन दुकान के सामने, सेक्टर-28
  4. कैफ लिली दुकान के सामने, सेक्टर-37 गोदावरी मार्केट
  5. ए ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-44
  6. गेट नंबर-1 से 2 तक, सोसाइटी के पास, सेक्टर-45
  7. भूखंड संख्या-ए-264 बी, सेक्टर-46 मार्केट
  8. गौशाला के पास, सेक्टर-94
  9. भूखंड संख्या-1 व 2, सेक्टर-124
  10. संस्थागत दफ्तरों के पास, सेक्टर-125
  11. अस्पताल के पास, सेक्टर-128
  12. गुलशन वन के पास, सेक्टर-129
  13. भूखंड संख्या-बी-2 से 9 तक, सेक्टर-132
  14. पारस मॉल के पास, सेक्टर-133
  15. लॉजिक्स टेक्नोवा के पास, सेक्टर-134
  16. गिझौड़ रोड, सेक्टर-53
  17. ए, बी व सी ब्लॉक, सेक्टर-67
  18. हल्दीराम रोड, पार्क की चारदीवारी के पास, सेक्टर-68
  19. नई आवासीय सोसाइटी, सेक्टर-121

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.