Tricity Today | Symbolic
Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में तैनात ट्रैफिक विभाग की लापरवाही के कारण करीब 10 करोड़ का नुकसान हो चुका है। पिछले एक साल से अधिक समय से पार्किंग ठेके का काम ठंडे बस्ते में है। इसकी फाइल दोबारा से निकली गई है। नोएडा अथॉरिटी ने दो क्लस्टर में सरफेस पार्किंग शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इच्छुक कंपनियां 4 जनवरी तक आवेदन कर सकती हैं। 5 जनवरी को टेंडर खोला जाएगा। गौरतलब है कि पुरानी एजेंसियों से प्राधिकरण को प्रतिमाह करीब 60 लाख रुपये का राजस्व मिलता था, लेकिन एक सरफेस पार्किंग टेंडर प्रक्रिया पूरा नहीं होने के कारण निशुल्क संचालित हो रही है। इससे नोएडा प्राधिकरण को राजस्व का नुकसान हो रहा है। केवल सेक्टर-18 से पार्किंग के पैसे लिए जा रहे हैं।