नोएडा में 1 दिसंबर से फ्री होगी पार्किंग, जानिए कहा उठा सकेंगे फायदा

जरूरी खबर : नोएडा में 1 दिसंबर से फ्री होगी पार्किंग, जानिए कहा उठा सकेंगे फायदा

नोएडा में 1 दिसंबर से फ्री होगी पार्किंग, जानिए कहा उठा सकेंगे फायदा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida : शहर में 58 जगहों पर चल रही सरफेस पार्किंग 1 दिसंबर से फ्री होने जा रही हैं। ये पार्किंग तब तक फ्री रहेंगी जबतक नोएडा अथॉरिटी इनके संचालन का काम नई एजेंसी को टेंडर कर नहीं देगी। टेंडर प्रक्रिया और नई एजेंसी चयन में 18-22 दिन का समय लगने का अनुमान है। फ्री होने वाली सरफेस पार्किंग क्लस्टर1, 3 और 5 एरिया की होंगी। यह स्थिति नोएडा अथॉरिटी की ट्रैफिक सेल की लापरवाही और ठेकेदारों पर रहम के कारण उत्पन्न हुई है। ट्रैफिक सेल ने समय पर इन तीनों क्लस्टर के ठेकेदारों से बकाया नहीं वसूला। बकाया बढ़ने पर कुछ और विवाद के कारण ये ठेकेदार कोर्ट चले गए। अब मामला कोर्ट में है और इन तीनों क्लस्टर में ठेकेदारों के पास पार्किंग संचालन का अनुबंध 30 नवंबर तक का है।

नया टेंडर जारी
अब 30 नवंबर के बाद इन तीनों क्लस्टर की इन 58 सरफेस पार्किंग का टेंडर अथॉरिटी जारी करेगी। इसके बाद नई एजेंसियों का चयन होगा। नए टेंडर जारी होने पर एजेंसी चयन तक ये पुराने ठेकेदार ही वसूली न करते रहें इसके लिए अथॉरिटी पार्किंग फ्री के बोर्ड भी लगवाएगी। फिर नई एजेंसियों का चयन होने के बाद यहां की पार्किंग का संचालन पहले की तरह शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ नए टेंडर में करोड़ों रुपये बकाया होने के कारण अथॉरिटी ने मौजूदा तीनों क्लस्टर के ठेकेदारों को ना शामिल करने का निर्णय लिया हुआ है।

ठेकेदारों का पक्ष
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रकम बकाया होने के कारण इनको डिफाल्टर माना जाएगा। इसलिए इन ठेकेदारों को टेंडर में नहीं शामिल किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट गए ठेकेदारों का पक्ष है कि उन लोगों ने रकम का भुगतान किया है। कोविड के दौरान महीनों पार्किंग बंद रही, नाइट कर्फ्यू रहा उस दौरान का भी पैसा अथॉरिटी मांग रही है। दावा किया कि कोर्ट से स्टे लिया हुआ है। अथॉरिटी की सरफेस पार्किंग 5 क्लस्टर में बंटी हुई हैं।

फ्री होने वाली ये प्रमुख सरफेस पार्किंग होंगी
सेक्टर-25 स्पाइस मॉल, सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ब्रह्मपुत्रा मार्केट, शाॅप्रिक्स मॉल सेक्टर-61, सेक्टर-32 में लाॅजिक्स मॉल के सामने और किनारे प्लॉट में, सेक्टर-33 में एआरटीओ ऑफिस प्लॉट एरिया और पीछे की तरफ, सेक्टर-54 में एचसीएल के सामने, सेक्टर-142 में एडवंट बिल्डिंग के सामने, सेक्टर-124 और 125 के बीच, सेक्टर-63 में हल्दीराम और महिंद्रा शोरूम के सामने, सेक्टर-104 में हाजीपुर गांव के सामने, सेक्टर-41 में पेट्रोल पंप से शराब ठेके के बीच इसी तरह अन्य जगहें शामिल हैं।

30 नवंबर समाप्त होगी ठेकेदारों की पार्किंग
नोएडा ट्रैफिक सेल के सीनियर मैनेजर एएस शर्मा ने बताया कि तीनों क्लस्टर के ठेकेदारों की पार्किंग संचालन अवधि 30 नवंबर को पूरी हो रही है। इसके बाद नई एजेंसी का चयन किया जाएगा। यह टेंडर डीजीएम स्तर से होना है। नई एजेंसियों के चयन होने तक इन तीनों क्लस्टर की सरफेस पार्किंग फ्री रहेंगी। इसके बोर्ड और पोस्टर भी लगवाए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.