जनता के द्वारा खुला पर्थला ब्रिज फिर हुआ बंद, अधिकारियों ने कहा- 'रुको जरा, सब्र करो'

Noida News : जनता के द्वारा खुला पर्थला ब्रिज फिर हुआ बंद, अधिकारियों ने कहा- 'रुको जरा, सब्र करो'

जनता के द्वारा खुला पर्थला ब्रिज फिर हुआ बंद, अधिकारियों ने कहा- 'रुको जरा, सब्र करो'

Tricity Today | पर्थला ब्रिज

NoidaNews: नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ने वाले पार्थला सिग्नेचर ब्रिज अथॉरिटी अधिकारियों के दावे के मुताबिक 12 जून को पूरा कर लिया गया है। इस ब्रिज के उद्घाटन का शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार है। आला अफसर उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री से समय मांग रहे हैं। अब किसी भी वक्त पृथला सिग्नेचर ब्रिज को खोलने की तारीख आ जाएगी। दूसरी तरफ पार्थला सिग्नेचर ब्रिज को सोमवार दोपहर जनता ने ही खोल दिया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि पुल के जरिए लोगों के आने जाने की खबर की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बार फिर पुल को बंद कर दिया।

अतिक्रमण हटाए जाएंगे
फ्लाईओवर की टेस्टिंग पहले ही हो चुकी है, जो सभी मानकों पर खरी उतरी है। फ्लाईओवर खुलने से पहले शाहबेरी रोड पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने के साथ ही टूटी नालियों को ठीक कराया जाएगा, ताकि सड़क थोड़ी और चौड़ी हो सके और आसानी से गुजर सकें। यह बात ट्रैफिक पुलिस ने अथॉरिटी को कहा था। अभी तक अतिक्रमण हटाने के साथ ट्रैफिक पुलिस के दिए सुझावों को संबंधित अथॉरिटी ने पूरा करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है। वहीं अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस ब्रिज के खुलते ही एफएनजी समेत ग्रेनो वेस्ट की ओर से किए गए डायवर्जन को समाप्त कर दिया जाएगा। फ्लाईओवर से वाहन चालकों के सफर में भी 30 से 40 मिनट समय की बचत होगी।मिनट समय की बचत होगी।

 शहर का पहला सिग्नेचर ब्रिज
पर्थला गोलचक्कर पर केबल सस्पेंशन ब्रिज बनाया गया है। यह देखने में बेहद खूबसूरत है। इस प्रोजेक्ट को अप्रैल 2023 की शुरुआत में जनता को सौंपने की तैयारी थी, लेकिन बनने के बाद भी नहीं सौंपा गया। इस ब्रिज तक पहुंचने के लिए ग्रेटर नोएडा की तरफ 207 मीटर लंबा रैंप बन रहा है। नोएडा की तरह रैंप की लंबाई 287 मीटर है। इसमें 220 गर्डर और तीन पिलर हैं। फ्लाईओवर की लंबाई कुल 600 मीटर है और इस पर 6 लेन सड़क है। इस ब्रिज के बन जाने के बाद वाहन चालकों के सफर के समय में 30 से 45 मिनट की बचत होगी। 

दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था काम
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस ब्रिज का काम दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था। इसके बाद से कई समय सीमाएं खत्म हो गई हैं। वैसे इसका निर्माण जून 2022 में पूरा हो जाना चाहिए था। अब नई समय सीमा 31 मार्च 2023 थी, जो बीत चुकी थी। अधिकांश निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी अब मई के अंत तक या फिर जून के पहले हफ्ते में  पुल के शुभारंभ करने की उम्मीद कर रहे थे। अब जनता ने परेशान होकर खुद सिग्नेचर ब्रिज (पर्थला ब्रिज) खोल दिया है।

इन सेक्टर के लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
पर्थला ब्रिज से सेक्टर 51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 और किसान चौक की ओर से आने-जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। इसी के साथ दिल्ली से गाजियाबाद और हापुड़ की ओर से आने-जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। दिल्ली से गाजियाबाद और हापुड़ की ओर से आने-जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। इस ब्रिज के शुरू हो जाने से वाहन चालकों को जाम में फसना नहीं पड़ेगा। जिससे उनकी समय की बचत होगी और सफर भी बेहद आसान हो जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.