पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर किया कब्जा

Pro Kabaddi League Season 11 : पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर किया कब्जा

पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर किया कब्जा

Tricity Today | पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी

Noida News : नोएडा में हो रही प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में पटना पाइरेट्स ने एक और शानदार जीत दर्ज की है। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए 55वें मुकाबले में पटना ने बंगाल वॉरियर्स को 52-31 के बड़े अंतर से मात देकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

मैच में पटना के रेडर्स ने बनाए रखा दबदबा
पहले हाफ से ही पटना ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। हाफटाइम तक स्कोर 24-12 था। दूसरे हाफ में भी पटना ने अपनी बढ़त को बनाए रखा। बंगाल के खिलाड़ियों ने वापसी की कोशिश की और चार सुपर टैकल भी लगाए, लेकिन पटना के रेडर्स ने लगातार अंक जोड़कर टीम को बड़ी जीत दिलाई। मैच में पटना के युवा रेडर्स ने कमाल की खेल दिखाई। देवांक ने 15 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि अयान ने 11 और संदीप ने 8 अंक जोड़े। टीम के डिफेंस में दीपक ने हाई-5 लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बंगाल वारियर्स की ओर से नितिन ने 11 अंकों के साथ एकमात्र उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। हेमराज ने दो सुपर टैकल के साथ टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन मनिंदर महज 2 अंकों के साथ निराशाजनक रहे।

डिफेंस और रेडिंग दोनों में रणनीति रही कारगर
यह पटना की 10 मैचों में छठी जीत है, जबकि बंगाल को 9 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पटना के कोच ने कहा "टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। डिफेंस और रेडिंग दोनों में हमारी रणनीति कारगर रही।"आने वाले मैचों में पटना पाइरेट्स की नजरें शीर्ष टॉप 2 पर रहेंगी, जबकि बंगाल वारियर्स को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत होगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.