42 डिग्री सेल्सियस में बिना लाइट के रहने को मजबूर लोग, Electricity Corporation के सारे दावे फेल

नोएडा में बिजली कटौती : 42 डिग्री सेल्सियस में बिना लाइट के रहने को मजबूर लोग, Electricity Corporation के सारे दावे फेल

42 डिग्री सेल्सियस में बिना लाइट के रहने को मजबूर लोग, Electricity Corporation के सारे दावे फेल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। ऐसे में नोएडा में कई घंटों तक बिजली गुल होने लगी है। तापमान बढ़ने के साथ ही लोकल फॉल्ट की समस्या भी बढ़ गई है। साथ ही बिजली की मांग बढ़ने से सब-स्टेशन से सप्लाई फेल हो रही है। इस वजह से लोगों को तीन से चार घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है।

नो-पावर कट जोन का दर्जा
विद्युत निगम की ओर से शहर को नो-पावर कट जोन का दर्जा दिए एक दशक हो गया है। इसके बाद भी विद्युत निगम इस दर्जे को सफल साबित नहीं कर पा रहा है। गर्मी की दस्तक देने के साथ ही ऐसा कोई दिन नहीं, जब चौबीस घंटे उपभोक्ताओं को बिजली मिली हो। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती भी बढ़ जाती है। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी नी भड़ास निकाल रहे है। ऐसे में विद्युत निगम मांग से अनुसार आपूर्ति नहीं होने की वजह से निर्बाध आपूर्ति देने में नाकाम साबित हो रहा है। दूसरी तरफ मेंटेनेंस तो कहीं फाल्ट होने से बिजली की समस्या से शहर से लेकर गांव तक के लोग जूझ रहे हैं। अगर जिलेभर की बात करें तो जनवरी, फरवरी और मार्च महीने के मुकाबले बिजली की खपत अप्रैल में दोगुनी हो गई।

इन सेक्टरों में बिजली कटौती
शहर में बिजली कटौती की समस्या सेक्टर- 11, 12, 15, 18, 19, 20, 21, 22, 27, 31, 33, 34, 36, 37, 40, 41, 46, 47, 99, 100, 101, 104, 105, 107, 110, 123, 124, 125, 126, 127, 128, 129, 130, 132, 135, 140, 141, 145 और तमाम सोसाइटी के उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.