Google Photo | Symbolic
New Delhi : नोएडा गाजियाबाद और दिल्ली सहित पूरे एनसीआर के लोग प्रदूषण बढ़ने के कारण परेशान हो गए हैं। ऐसे में एक शहर ऐसा भी है, जिसने प्रदूषण के मामले में अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि यह पाकिस्तान का लाहौर या फिर चाइना का बीजिंग शहर है, तो आप गलत सोच रहे हैं। यह शहर पाकिस्तान में है और यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2,135 तक पहुंच गया है। इस शहर का नाम है मुल्तान। यहां खतरनाक स्माॅग की मोटी परत छा गई है। जिससे निपटने के लिए आपातकालीन उपायों को लागू किए जा रहें हैं।