गौतमबुद्ध नगर वालों ने सबसे ज्यादा किया ब्लड डोनेट, मथुरा दूसरे नंबर पर

विश्व रक्तदान दिवस : गौतमबुद्ध नगर वालों ने सबसे ज्यादा किया ब्लड डोनेट, मथुरा दूसरे नंबर पर

गौतमबुद्ध नगर वालों ने सबसे ज्यादा किया ब्लड डोनेट, मथुरा दूसरे नंबर पर

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों ने विश्व रक्तदान दिवस पर सबसे ज्यादा रक्तदान किया। बीते 14 जून को जिले में आयोजित शिविर में प्रदेश स्तर पर गौतमबुद्ध नगर रक्तदान में अव्वल रहा। जिले में विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर 1,206 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। वहीं, प्रदेशभर में 13 हजार यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया यानि प्रदेश में हुए कुल रक्तदान का लगभग 10 प्रतिशत रक्त नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इकट्ठा हुआ। रक्तदान करने में मथुरा दूसरे स्थान पर रहा। मथुरा में 1,106 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। तीसरे स्थान पर लखनऊ रहा। लखनऊ में 948 यूनिट रक्त मिला। कानपुर चौथे स्थान पर रहा। यहां 736 और पांचवें स्थान पर रहे मेरठ में 706 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ।

यह एक सकारात्मक पहलू : सीएमओ
सीएमओ डॉ.सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के लोगों ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह सकारात्मक पहलू है। लोगों द्वारा दिया गया रक्त कई लोगों की जान बचाने में काम आएगा। भविष्य में भी इसी तरह उत्साह के साथ रक्तदान की उम्मीद है। रक्तदान से शरीर को भी कई फायदे होते हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा रक्तदान के लिए जिले के लोगों को बधाई दी।

रक्तदान के क्या फायदे हैं
रक्तदान से शरीर को नुकसान नहीं बल्कि फायदा होता है। रक्तदान करने वाले लोगों का वजन नियंत्रित रहता है। साथ ही, दिल की सेहत भी अच्छी रहती है। रक्तदान से शरीर मे आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, जिसका सकारात्मक असर दिल पर पड़ता है। ऐसी स्थिति में दिल से जुड़ी बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। रक्तदान के बाद शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है। ऐसे में लाल रक्त कोशिकाएं ज्यादा बनती हैं। इससे सेहत पर सकारात्मक असर पड़ता है। निर्धारित अवधि में रक्तदान से शरीर फिट रहता है। ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रहता है।

इन सभी में लगे रक्तदान शिविर
जिले में 200 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान हैं। वहीं 200 से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय हैं। करीब 2,000 से ज्यादा औद्योगिक इकाई हैं। जिले में 200 से ज्यादा सेक्टर हैं। इन स्थानों पर जिला अस्पताल, सरकारी मेडिकल कॉलेज सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थान रक्तदान शिविर लगाते हैं। प्रत्येक महीने ऐसे संस्थानों में रक्तदान शिविर लगाया जाता है। सबसे ज्यादा रक्त इन स्थानों से ही एकत्र होता है। गर्मियों के मौसम में रक्तदान कम होता है, जबकि ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.