Noida News : नोएडा सेक्टर-144 में स्थित गुलशन बोटनिया सोसाइटी में लिफ्ट अटकने की घटना सामने आई है, जहां लोग लगभग 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सोसाइटी के निवासियों में असंतोष और चिंता पैदा की है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सोसाइटी के निवासियों को लिफ्ट में फंसने के बाद काफी समय तक संघर्ष करना पड़ा। लोगों ने बाहर निकलने के लिए लगातार मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। इस दौरान फंसे हुए लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल था। सोसाइटी के सदस्यों ने इस गंभीर मामले पर नोएडा प्राधिकरण से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिफ्ट की खराब स्थिति और रखरखाव की कमी पर चिंता जताई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि लिफ्ट में फंसे लोग कैसे मदद के लिए पुकार रहे थे। कुछ लोग लिफ्ट में फंसे हुए है लिफ्ट आधी दिख रही है। इस दौरान न ही कोई बाहर निकल सकता है न ही कोई अंदर जा सकता है।