Noida News : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ₹2000 का नोट सर्कुलेट से बाहर कर दिया है। जिसके बाद नोएडा शहर के सबसे बड़े बाजार में ₹2000 के नोट को लेकर गलत धंधा शुरू हो गया है। नोएडा के सबसे बड़े बाजार अट्टा मार्केट में कुछ दुकानदार ₹2000 के नोट को 1600 से लेकर 1800 रुपए तक में बदल रहे हैं। बताया जा रहा है कि अट्टा मार्केट में ₹2000 के नोट के बदले 1600 रुपए का सम्मान दिया जा रहा है।
₹5000 का कमीशन लगाया जा रहा
बताया जा रहा है कि कुछ आभूषण कारोबारी भी ऐसा काम कर रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति आभूषण खरीदते हुए ₹2000 के काफी सारे नोट देता है तो उस पर ₹5000 का कमीशन लगाया जाता है। कुछ कारोबारियों का कहना है कि उनको बैंक की लाइन में लगकर नोट बदलने होंगे। सीधे तौर पर गुलाबी नोट बदलने के चक्कर में नोएडा में बड़ा गेम चलने लगा है।
बैंकों की लाइन में लगना नहीं चाहते लोग
दूसरी ओर आम जनता भी बैंक की लाइन में लगने से बच रही है। कुछ लोगों का कहना है कि बैंक जाने के लिए समय की बर्बादी होगी और जरूरी काम छूट जाएगा। घर में काफी सारे ₹2000 के नोट हैं, उनको कहां चलाया जाए? इसलिए लोग आसानी से 1600 से लेकर 1800 तक में ₹2000 का नोट चला रहे हैं। जबकि बैंकों में ₹2000 का नोट जमा करने या बदलने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। लोगों को बिल्कुल भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उसके बावजूद भी लोग आसान राह पकड़ने के चक्कर में ₹200 से लेकर ₹400 तक का नुकसान झेल रहे हैं।
आरबीआई ने किया बदलाव
आपको बता दें कि 'नोटबंदी' वर्ष 2016 में हुई थी। उस समय 500 और 1000 रुपए का नोट बंद करके नए सिरे से 500 का नोट और नया 2000 रुपए का नोट लॉन्च किया था। अब फिर बड़ा बदलाव आरबीआई ने किया है। आरबीआई ने बीते 19 मई 2023 को जानकारी सार्वजनिक करते हुए बताया कि अब देश में 2000 रुपए का नोट बंद हो रहा है। इसके साथ ही आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को जमा करने की अंतिम तारीख भी दे दी है।
अगर आपके पास 2000 का नोट है क्या करें
आरबीआई ने बताया कि 2000 रुपए के नोट बंद हो गए हैं, लेकिन अगर आपके पास हैं तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। आरबीआई के मुताबिक 2000 रुपए का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है, लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि अभी आरबीआई ने 30 सितम्बर तय की है।
2019 में प्रिंटिंग मशीन बंद हुई
2000 रुपए का नोट आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपए को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटों को लाया गया था। उसके बाद वर्ष 2019 में 2000 रुपए के नोट छपने की प्रिंटिंग मशीन बंद हो गई थी।