Noida News : रजनीगंधा चैराहे से सेक्टर-57 मार्ग को सिग्नल फ्री करने के काम अटक गया है। चैराहे और तिराहे बंद करने से पहले बनाए जा रहे यूटर्न का काम रूक गया हैं। जिसका मुख्य कारण यह है कि अभी तक पेड़ों की शिफ्टिंग नहीं हुई है। प्राधिकरण का उद्यान विभाग इस मामले में लापरवाही बना हुआ है। पेड़ों को शिफ्ट करने में लापरवाही बरत रहा है।
4 साल पहले तैयार की थी योजना
दरअसल, एमपी वन रास्ते पर हर समय जाम की समस्या रहती है। सुबह-शाम व्यस्त समय में लालबत्ती 2 से 3 बार में पार करनी पड़ती है। ऐसे में इस रास्ते को सिग्नल फ्री करने की योजना नोएडा प्राधिकरण ने 4 साल पहले तैयार की थी। इसके लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीटयूट से शहर की 3 मुख्य सड़कों का सर्वे कराया गया था, जिसमें एमपी वन भी शामिल था।
ये चारों यूटर्न अभी आधे-अधूरे
इंस्टीटयूट के सुझाव के बाद यहां पर चैराहे व तिराहे बंद कर डबल यूटर्न और एफओबी बनाने का निर्णय लिया गया। पहले चरण में 4 यूटर्न योजना बनाकर काम शुरू किया गया। इनमें सेक्टर-4 एचडीएफसी बैंक के सामने, सेक्टर-20 कोतवाली के सामने, सेक्टर-10 टीवीएस शोरूम के सामने, सेक्टर-21ए डॉली पेट्रोल पंप के सामने का स्थान शामिल हैं। ये चारों यूटर्न अभी आधे-अधूरे बने हुए हैं।
उद्यान विभाग की कमी सामने आई
पिछले दो महीने से इनका काम नाममात्र की रफ्तार से चल रहा है। इसकी वजह यह है कि यूटर्न के पास पेड़-पौधे आ रखे हैं, जिनको शिफ्ट किया जाना है। नोएडा ट्रैफिक सेल की ओर से 6 महीने पहले उद्यान विभाग को पत्र लिखे जाने के बावजूद अभी तक ठीक ढंग से काम शुरू नहीं हुआ है। इस वजह से यूटर्न के लिए इनरवॉल तो बन गई हैं, लेकिन आउटरवॉल का काम शुरू नहीं हो पाया है।
पेड़ों की शिफ्टिंग में करीब 2 महीने का समय लगेगा
ट्रैफिक सेल के अधिकारियों का कहना है कि पेड़ों के शिफ्ट का काम पूरा होने के बाद पूरी तरह सभी यूटर्न तैयार होने में करीब 2 महीने का समय लगेगा। योजना के तहत पांचवां यूटर्न सेक्टर-12 राजकीय इंटर कॉलेज के सामने बनाया जाना प्रस्ताावित था, लेकिन अब इसको प्राधिकरण ने नहीं बनाने का निर्णय लिया है। यहां पर कट को सही रूप में बनाया जाएगा।