ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने किया दो-दो हाथ, यूपी की टीम ने लहराया परचम

नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेलकूद : ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने किया दो-दो हाथ, यूपी की टीम ने लहराया परचम

ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने किया दो-दो हाथ, यूपी की टीम ने लहराया परचम

Tricity Today | खेलकूद का आयोजन

Noida News : सेक्टर 25-ए में स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर द्वारा तीन दिवसीय ओपन नेशनल सब जूनियर, जूनियर कैडेट्स सीनियर बॉयज और गर्ल्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल रहे। तीन दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश भर से लगभग 2200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने उम्दा प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाराष्ट्र ने दूसरा और दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताएं बहुत ही महत्वपूर्ण
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि भारत के खिलाड़ियों ने जिस तरह देश का परचम एशिया गेम्स में लहराया है, वह दिन दूर नहीं जब हम ओलंपिक की अंक तालिका में प्रथम स्थान पर काबिज होंगे। इसके लिए ऐसी प्रतियोगिताएं बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता में आए देश भर से आए खिलाड़ियों का जज्बा प्रेरणादायक है।

यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. आयुषी केतकर, महासचिव समरेंद्र ठाकुर, प्रफुल्ल केतकर, यशोदा अस्पताल की सीईओ उपासना अरोरा आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.