Google Image | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 10:30 बजे इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के वर्ल्ड डेयरी समिट (IDF WDS) 2022 का उद्घाटन करेंगे। चार दिवसीय आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 12 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। यह वैश्विक और भारतीय डेयरी हितधारकों का एक समूह है। जिसमें उद्योग के नेता, विशेषज्ञ, किसान और नीति योजनाकार शामिल हैं। इससे पहले रविवार की देर रात प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा, यह आयोजन 'पोषण और आजीविका के लिए डेयरी' के विषय पर केंद्रित हैं।आईडीएफ डब्ल्यूडीएस में 50 देशों के लगभग 1,500 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। इस तरह का पिछला शिखर सम्मेलन भारत में लगभग आधी सदी पहले 1974 में आयोजित किया गया था।नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, भारतीय डेयरी उद्योग इस मायने में अद्वितीय है कि यह एक सहकारी मॉडल पर आधारित है। जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों और विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाता है। प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित होकर सरकार ने डेयरी क्षेत्र की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं। जिसके परिणामस्वरूप पिछले आठ वर्षों में दूध उत्पादन में 44% से अधिक की वृद्धि हुई है। भारतीय डेयरी उद्योग की सफलता की कहानी अद्वितीय है। वैश्विक दूध का लगभग 23% हिस्सा भारत में पैदा होता है। भारत सालाना लगभग 210 मिलियन टन का उत्पादन करता है और 8 करोड़ से अधिक डेयरी किसानों को सशक्त बनाता है। IDF WDS 2022 में भारतीय दुग्ध उद्योग की शक्ति और कामयाबी प्रदर्शित की जाएगी। शिखर सम्मेलन से भारतीय डेयरी को भी मदद मिलेगी। किसानों लिए वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अच्छा अवसर है।At 10:30 AM tomorrow, 12th September, will inaugurate the IDF World Dairy Summit 2022. I would urge all those passionate about agriculture and the dairy sector to join tomorrow’s programme, which brings different stakeholders of the sector together. https://t.co/3N263mKxyp
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2022