ग्रेटर नोएडा आने से पहले पीएम ने किए ट्वीट, लिखा- भारत में दुनिया का 23% दुध उत्पादन हो रहा है

International Dairy Federation : ग्रेटर नोएडा आने से पहले पीएम ने किए ट्वीट, लिखा- भारत में दुनिया का 23% दुध उत्पादन हो रहा है

ग्रेटर नोएडा आने से पहले पीएम ने किए ट्वीट, लिखा- भारत में दुनिया का 23% दुध उत्पादन हो रहा है

Google Image | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 10:30 बजे इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के वर्ल्ड डेयरी समिट (IDF WDS) 2022 का उद्घाटन करेंगे। चार दिवसीय आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 12 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। यह वैश्विक और भारतीय डेयरी हितधारकों का एक समूह है। जिसमें उद्योग के नेता, विशेषज्ञ, किसान और नीति योजनाकार शामिल हैं। इससे पहले रविवार की देर रात प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा, यह आयोजन 'पोषण और आजीविका के लिए डेयरी' के विषय पर केंद्रित हैं।आईडीएफ डब्ल्यूडीएस में 50 देशों के लगभग 1,500 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। इस तरह का पिछला शिखर सम्मेलन भारत में लगभग आधी सदी पहले 1974 में आयोजित किया गया था। नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, भारतीय डेयरी उद्योग इस मायने में अद्वितीय है कि यह एक सहकारी मॉडल पर आधारित है। जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों और विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाता है। प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित होकर सरकार ने डेयरी क्षेत्र की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं। जिसके परिणामस्वरूप पिछले आठ वर्षों में दूध उत्पादन में 44% से अधिक की वृद्धि हुई है। भारतीय डेयरी उद्योग की सफलता की कहानी अद्वितीय है। वैश्विक दूध का लगभग 23% हिस्सा भारत में पैदा होता है। भारत सालाना लगभग 210 मिलियन टन का उत्पादन करता है और 8 करोड़ से अधिक डेयरी किसानों को सशक्त बनाता है। IDF WDS 2022 में भारतीय दुग्ध उद्योग की शक्ति और कामयाबी प्रदर्शित की जाएगी। शिखर सम्मेलन से भारतीय डेयरी को भी मदद मिलेगी। किसानों लिए वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अच्छा अवसर है।

पहले पीएम के लिए रोकने पड़ सकते हैं सड़क मार्ग
गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिल्ला बॉर्डर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दोपहर और शाम को तीन-चार बार करीब एक-एक घंटे के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा।यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वीवीआईपी आगमन को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक्सपोमार्ट हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। अगर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली से नोएडा आते हैं तो चिल्ला बॉर्डर से लेकर एक्सपोमार्ट तक पूरे रूट पर करीब 20-25 मिनट पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के एक्सपोमार्ट में पहुंचने के करीब 10 मिनट बाद ट्रैफिक खोला जाएगा। इसी तरह प्रधानमंत्री करीब साढ़े बारह बजे कार्यक्रम से वापस जाएंगे। इस दौरान भी सड़क मार्ग से दिल्ली जाने की स्थिति में 20-25 मिनट पहले ट्रैफिक को रोका जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.