मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, जानिए कैसे करते थे वारदात

नोएडा पुलिस का एक्शन : मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, जानिए कैसे करते थे वारदात

मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, जानिए कैसे करते थे वारदात

Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, दो चाकू और वारदात में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है। पुलिस बरामद मोबाइल फोन के मालिकों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली-एनसीआर में करते थे चोरी 
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने सेक्टर-22 के एच ब्लॉक से छह संदिग्धों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान दिल्ली के कबीर नगर निवासी सोनू उर्फ शानू, मुस्तफाबाद निवासी मोहम्मद अकरम, कर्दमपुरी निवासी शाहिद, सोनिया विहार निवासी अभिषेक, नंद नगरी निवासी ऋषि और कल्याणपुरी निवासी तुषार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल फोन चुराते हैं। 

दशहरा मेले से चोरी किए थे 10 मोबाइल फोन 
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नोएडा में मेले और साप्ताहिक बाजारों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर ऑटो से जाते थे और किसी व्यक्ति को घेर लेते थे। उसके इर्द-गिर्द खड़े हो जाते थे। उनमें से कुछ लोग उसे बातों में उलझाकर या उसका ध्यान भटकाकर उसकी जेब या बैग से मोबाइल निकाल लेते थे। आरोपियों ने बताया कि बरामद किए गए 10 मोबाइल फोन उन्होंने कुछ दिन पहले नोएडा स्टेडियम में आयोजित दशहरा मेले के दौरान चुराए थे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.