पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलाई, सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया, परिजनों के लिए खास इंतजाम

उपलब्धि : पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलाई, सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया, परिजनों के लिए खास इंतजाम

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलाई, सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया, परिजनों के लिए खास इंतजाम

Social Media | पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलाई

शुक्रवार का दिन पुलिस लाइन गौतमबुद्ध नगर के लिए खास रहा। रिक्रूट आरक्षियों का 6 माह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आज पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने शिरकत की। उन्होंने सभी आरक्षियों को सत्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। सभी रिक्रूट आरक्षियों ने सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते परेड किया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उन्हें 4 अलग-अलग टोलियों में विभाजित किया गया था। तब उन्हें परेड में भाग लेने दिया गया। 

मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड में भाग लेने वाले सभी रिक्रूट आरक्षियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। पासिंग आउट परेड के मौके पर प्रशिक्षण के दौरान बाह्य विषयों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आरटीसी प्रभारी अशोक यादव, आईटीआई योगेन्द्र नागर, आईटीआई चाहतराम, आईटीआई नौबतराम, आईटीआई राजेश, पीटीआई उपेन्द्र, पीटीआई श्याम सिंह को सम्मानित किया गया। अन्तः विषयों मे उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षक निरीक्षक प्रभाष चन्द्र, उपनिरीक्षक अवनीश व उपनिरीक्षक राहुल को सम्मानित किया गया। रिक्रूट आरक्षी अवधेश कुमार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आरक्षी चुने गए।

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए रिक्रूट आरक्षियों के परिजनों के लिए जूम एप के माध्यम से परेड देखने की विशेष व्यवस्था की गई थी। कमिश्नर आलोक सिंह ने इसके लिए खास निर्देश जारी किया था। इससे सभी रिक्रूट आरक्षियों के परिजन घर पर सुरक्षित रहते हुए परेड देख सके। पुलिस कमिश्नर की इस पहल के कारण रिक्रूट आरक्षियों के परिजन पासिंग आउट सेरेमनी से जुड़ सके और इस गौरवान्वित क्षण का हिस्सा बन सके। पासिंग आउट परेड के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि देवी, सभी डीसीपी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.