Social Media | पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलाई
शुक्रवार का दिन पुलिस लाइन गौतमबुद्ध नगर के लिए खास रहा। रिक्रूट आरक्षियों का 6 माह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आज पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने शिरकत की। उन्होंने सभी आरक्षियों को सत्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। सभी रिक्रूट आरक्षियों ने सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते परेड किया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उन्हें 4 अलग-अलग टोलियों में विभाजित किया गया था। तब उन्हें परेड में भाग लेने दिया गया।कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए रिक्रूट आरक्षियों के परिजनों के लिए जूम एप के माध्यम से परेड देखने की विशेष व्यवस्था की गई थी। कमिश्नर आलोक सिंह ने इसके लिए खास निर्देश जारी किया था। इससे सभी रिक्रूट आरक्षियों के परिजन घर पर सुरक्षित रहते हुए परेड देख सके। पुलिस कमिश्नर की इस पहल के कारण रिक्रूट आरक्षियों के परिजन पासिंग आउट सेरेमनी से जुड़ सके और इस गौरवान्वित क्षण का हिस्सा बन सके। पासिंग आउट परेड के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि देवी, सभी डीसीपी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।"प्रशिक्षण विजय का आधार है"
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 28, 2021
रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट हुई सम्पन्न ! @CP_Noida ने रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई कर्तव्य, निष्ठा की शपथ तथा उत्कृष्ट आरक्षियों को सम्मानित कर सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी !@Uppolice pic.twitter.com/HGV1Cp1NdS