Tricity Today | सोशल मीडिया पर लोगों ने मांगा पुलिस से जवाब
Noida News : नोएडा शहर में बारिश के दौरान एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई है। युवती ने आरोप लगाया है कि जब वह शिकायत लेकर पुलिस के पास गई तो उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया बल्कि थाने से टरका दिया। अब शनिवार को युवती ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है। लोग नोएडा पुलिस की असंवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नोएडा पुलिस को आड़े हाथों ले लिया।
वीडियो के बाद आया पुलिस का एक्शन
युवती सेक्टर-48 स्थित एक सोसायटी में रहती है। युवती ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मिनट 27 सेकेंड की एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में युवती अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम को बता रही है। युवती कहती है कि वह बारिश के दौरान सेक्टर-48 के पार्क में नहा रही थी। इसी दौरान दो युवक आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। इस बीच उसके विरोध करने और पार्क में दो अन्य युवतियों को आता देख आरोपी वहां से भाग गए। पीड़िता का कहना है कि उसने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद उसे मजबूरन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना पड़ा। वीडियो डालने के तुरंत बाद पुलिस की तीसरे आंख खुल गई और वो इस मामले को सुलझाने में जुट गए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने नोएडा पुलिस की लगाई वाट
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की बाद लोगों ने पुलिस को आड़े हाथ ले लिया। एक यूजर ने कॉमेंट् लिखा कि क्या महिला सुरक्षा यही हाल रहेगा, तो वहीं दूसरे ने कहा की योगी जी की पुलिस पूरी तरह से फेल हो गयी है। नोएडा पुलिस की इस विषय को गंभीरता से ना लेने पर एक व्यक्ति ने लिखा की अब नोएडा पुलिस में नए अफसरों को लाना चाहिए। ऐसे ही कई कॉमेंट्स द्वारा नोएडा पुलिस को लोगों ने उनकी इस नाकामयाबी का चेहरा दिखाया है।
क्यों नहीं लिखी रिपोर्ट
सवाल ये उठा है कि पुलिस के पास गई युवती की रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज की गई। क्या लड़की के कपड़े देखकर ही पुलिस कार्रवाई करेगी। जहां, मुख्यमंत्री महिला सुरक्षा के बयान दे रहे है। वहीं उनकी पुलिस महिलाओं के साथ ये काम कर रही है, ये मुख्यमंत्री के महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़ा करता है।