प्रदूषण ने बिगाड़ी नोएडा की आबोहवा, AQI में बहुत खराब श्रेणी में दर्ज

Air Pollution : प्रदूषण ने बिगाड़ी नोएडा की आबोहवा, AQI में बहुत खराब श्रेणी में दर्ज

प्रदूषण ने बिगाड़ी नोएडा की आबोहवा, AQI में बहुत खराब श्रेणी में दर्ज

Google Image | Symbloic Image

Noida News : राजधानी दिल्ली के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी वायु प्रदूषण का स्तर दिवाली से पहले ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आने वाले दिनों में और हालात और खराब होने की संभावना जताई जा रही है। नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार (31 अक्टूबर) की शाम 4 बजे के बाद 329 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई (AQI) 375 अंक दर्ज हुआ है, जो बहुत खराब यानि रेड जोन की श्रेणी में आता है। 

दिवाली के बाद हालत और खराब 
ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में स्थिति और खराब हो सकती है। दिवाली आने में अभी कुछ ही समय बाकी है। पटाखों पर प्रतिबंध होने के बावजूद लोग खूब आतिशबाजी करते हैं। जिसके के बाद से तो प्रदूषण चरम पर पहुंच जाएंगे। प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बुजुर्ग और बच्चों के लिए यह हवा हानिकारक साबित हो रही है। आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.