Tricity Today | ईएसआइसी डिस्पेंसरी में मरीज
Noida : बुधवार को सेक्टर-12 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) डिस्पेंसरी में दवाई लेने पहुंचे मरीजों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है। दिनभर बिजली जाती-आती रही। जिसकी वजह से बैकअप में रखे जनरेटर का डीजल खत्म हो गया। शाम होने की वजह से जनरेटर में डीजल की पूर्ति नहीं करवाई जा सकी। लगभग 2 घंटे तक मरीज जमीन पर बैठकर बिजली का इंतजार करते रहे। जब बिजली आई तो पंजीकरण नहीं हो सका, वजह टेक्निकल दिक्कतें बताई गई हैं।अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज इलाज करवाने आते हैं। यहां पर डॉक्टरों को दिखाने के बाद डिस्पेंसरी सेंटर पर दवाई लेने के लिए पहुंचते हैं। डिस्पेंसरी में पहुंचने के बाद मरीजों को पंजीकरण करवाना पड़ता है। बुधवार शाम पांच बजे बिजली गुल रहने से पंजीकरण नहीं हो सका। जिसकी वजह से दवाई वितरण का काम नहीं हो सका। कई घंटे इंतजार के बाद मरीज बिना दवाई लिए वापस घर चले गए। लगभग 2 घंटे बाद बिजली आई लेकिन जब तक पंजीकरण का समय समाप्त हो चुका था।नोएडा : सेक्टर-12 की ईएसआईसी डिस्पेंसरी में बिजली गुल, मरीज परेशान, जनरेटर में होने के बावजूद चल नहीं रहा, वजह डीजल नहीं है। @esichq @brajeshpathakup @tricitytoday#Noida pic.twitter.com/tIpFfybmjl
— Nitin Parashar (@Nitinparashar__) August 17, 2022