Noida News : फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत फरीदाबाद से नोएडा तक 10 किलोमीटर का रास्ता सबसे पहले जोड़ा जाएगा। इस परियोजना की नई Detailed Project Report (डीपीआर) जनवरी 2025 तक तैयार की जाएगी। इसके बाद दोनों प्रदेशों की सरकारों की मंजूरी के बाद काम शुरू होगा। लगभग 2 लाख वाहन चालकों को कालिंदी कुंज के रास्ते घंटों जाम में फंसने की समस्या से राहत मिल सकती है।
1998 में ठंडे बस्ते में यह योजना
एफएनजी एक्सप्रेसवे की योजना की शुरुआत वर्ष 1989 में हुई थी, लेकिन यह 1998 में ठंडे बस्ते में चली गई। 2018 में एक बार फिर से डीपीआर बनाई गई, लेकिन भूमि अधिग्रहण और अन्य समस्याओं के चलते परियोजना में बाधाएं आईं। वर्तमान में नोएडा में करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है, जबकि फरीदाबाद में इस परियोजना में काफी रुकावटें रही हैं। विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे को लेकर नई डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया है।
केंद्र, यूपी और हरियाणा सरकारों को मिलकर करने होंगे प्रयास
पहले एफएनजी परियोजना में 28.1 किलोमीटर फ़रीदाबाद, 8 किलोमीटर गाज़ियाबाद और 20 किलोमीटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बननी थी। इस बार एक्सप्रेसवे के पहले चरण के तहत 10 किलोमीटर लंबी सड़क और यमुना नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। जनवरी में डीपीआर रिपोर्ट तैयार होने के बाद परियोजना की लागत का आकलन किया जाएगा। वर्षों से अटकी इस परियोजना को पूरा करने के लिए केंद्र, यूपी और हरियाणा की सरकारों को भी मिलकर प्रयास करने होंगे। इस बार की योजना में फरीदाबाद से केवल 10 किलोमीटर तक संपर्क मार्ग जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
यमुना पर लालपुर के पास 650 मीटर लंबा पुल बनाने का प्रस्ताव
योजना के अनुसार, एक्सप्रेसवे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरेगा। इसके साथ ही, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक भी इसे फ्लाईओवर बनाकर जोड़ा जाएगा। फरीदाबाद में नई डीपीआर के तहत एक्सप्रेसवे के मार्ग का नया एलाइनमेंट तय किया जाएगा। यमुना पर लालपुर के पास लगभग 650 मीटर लंबा पुल बनाने का प्रस्ताव है, जो इस परियोजना के लिए महत्वपूर्ण होगा।
हरियाणा सरकार और नोएडा प्राधिकरण मिलकर करेंगे पुल का रखरखाव
इस पुल से सेक्टर-88 स्थित अमृता अस्पताल तक लगभग 9 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। पुल के उस पार उत्तर प्रदेश की सीमा तक भी एक किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। यमुना नदी पर बनने वाले पुल का डीपीआर पीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार किया जाएगा। हरियाणा सरकार और नोएडा प्राधिकरण मिलकर इस पुल का रखरखाव करेंगे। इसके अलावा, नोएडा प्राधिकरण छिजारसी में फ्लाईओवर का निर्माण भी करेगी। जिससे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा।