Noida News : सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में एओए चुनाव की घोषणा हो गई है। रजिस्ट्रार गाजियाबाद ने जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को केपटाउन में नया चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही महीने भर में केपटाउन सोसाइटी की अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। सोसाइटी में पिछला चुनाव 2019 में हुआ था।
चुनाव प्रक्रिया हो गई थी स्थगित
केपटाउन एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि पिछले चुनाव की प्रक्रिया में कुछ बाधाएं आई थीं। पूर्व में मेरठ के डिप्टी रजिस्ट्रार ने यमुना प्राधिकरण के डीजीएम एके सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था। हालांकि, एक सोसाइटी निवासी ने चुनाव प्रक्रिया पर स्टे के लिए वाद दायर करने के कारण चुनाव प्रक्रिया स्थगित हो गई थी। दिसंबर 2024 में चुनाव पर लगा स्टे समाप्त हो चुका है, जिससे अब नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
तीन हजार वोटर
अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि अगले एक महीने के भीतर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस बार करीब तीन हजार निवासी वोट करेंगे। इस चुनाव से सोसाइटी के निवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से रुकी हुई यह प्रक्रिया अब दोबरा शुरू होने जा रही है। केपटाउन के निवासियों ने बताया कि नए प्रतिनिधियों के चुनाव से सोसाइटी के विकास कार्यों और रख-रखाव में नई गति आने की उम्मीद है।