डेंगू के नाम पर मरीजों से लूट, सरकारी जांच में रिपोर्ट फेल!

नोएडा में निजी अस्पतालों का 'खेल' : डेंगू के नाम पर मरीजों से लूट, सरकारी जांच में रिपोर्ट फेल!

डेंगू के नाम पर मरीजों से लूट, सरकारी जांच में रिपोर्ट फेल!

Google Photo | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में तेजी से बढ़ते डेंगू के मामले के बाद प्राइवेट अस्पतालों की निजी लैब्स का फर्जीवाड़ा सामने आया है। डेंगू के नाम पर बुखार पीड़ितों की फर्जी रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपलोड की गई है। इनमें अधिकतर वह लोग हैं, जिन्होंने डेंगू का टेस्ट कराया ही नहीं है। इस खुलासे के बाद नोएडा स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेकर ने निजी अस्पताल, नर्सिंग होम के डायरेक्टर और चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस जारी किया है।

क्रास चेक के लिए केंद्रीय लैब को भेजने के निर्देश
नोटिस में कहा है कि निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और क्लिनिक मात्र रैपिड कार्ड और प्लेटलेट्स रिपोर्ट के आधार पर मरीज को डेंगू घोषित कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है। सभी को आदेशित किया जाता है कि एलाइजा टेस्ट की पुष्टि होने के बाद ही डेंगू केस कन्फर्म करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों को डेंगू के संदिग्ध मरीजों के सैंपल क्रास चेक के लिए केंद्रीय लैब को भेजने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने निर्देशित किया है कि यदि भविष्य में रैपिड कार्ड या प्लेटलेट्स रिपोर्ट से डेंगू की पुष्टि की तो कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पोर्टल पर लगातार केस अपडेट किया जा रहे हैं। संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों को फोन कर रही हैं। रिपोर्ट के आधार पर विभाग की ओर से एक मरीज को फोन किया गया तो उसने बताया कि डेंगू का टेस्ट कराया ही नहीं है। इस मामले को संज्ञान में लेकर जब स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराई। तो रिपोर्ट के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे लोगों को बीमारी के बाबत जागरूक करें और आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें। क्योंकि बीते कुछ दिनों से डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीमारी से मरीजों की प्लेटलेट्स भी कम हो रही है। उन्होंने मरीजों के जीवन की रक्षा के लिए प्लेटलेट्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

क्यों होता है डेंगू
डेंगू बुखार मच्छरों के काटने से होता है। मादा एडीज एजिप्टी मच्छर छोटा और गहरे रंग का होता है, जिसके काटने से ही यह बीमारी होती है। ये मच्छर सूरज उगने के बाद दो घंटे और शाम ढलने से कुछ घंटे पहले सबसे ज्यादा सक्रिय होता है। डेंगू का बुखार 7 से 10 दिन में ठीक होता है। प्लेटलेट्स कम होने पर हालत और गंभीर हो सकती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.