Noida : आज पूरे देश में विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है। इसी मौके पर गौतमबुद्ध नगर में स्थित सभी टॉयलेट को सजाया गया है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पूरे शहर में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय पूरे देश में मॉडल बनेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत कर्नाटक सरकार की तरफ से विश्व शौचालय दिवस पर शनिवार को देश के सबसे साफ शहरों की एक कांफ्रेस बुलाई गई है। इसमें नोएडा का सस्टेनेबल शौचालय का मॉडल दिखाया जाएगा।
200 से अधिक शौचालय नोएडा में
इस कांफ्रेस में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी डॉ. अविनाश त्रिपाठी को भेजा गया है। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने वर्ष 2019 जुलाई में नोएडा की कमान संभालते ही स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया था। बीते करीब तीन साल में 200 से अधिक शौचालय नोएडा में बनाए गए हैं। इनमें से करीब 57 सार्वजनिक शौचालय हैं। इससे शहर खुले में शौच मुक्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरू में होने वाली कांफ्रेंस में नोएडा के सार्वजनिक शौचालय के मॉडल को सस्टेनेबल प्रॉजेक्ट के तौर पर चुना गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में ज्यादा ध्यान
अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में गार्बेज फ्री शहरों की रैकिंग में सात स्टार और वाटर प्लस प्लस के लिए प्रतिभाग करेगा। इस मौके पर नोएडा में स्थित सभी सार्वजनिक टॉयलेट को सजाया गया है। नोएडा के अलावा ग्रेटर नोएडा में भी सभी शौचालयों को फूलों से सजाया गया है। दोनों प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने निर्देश देते हुए कहा कि आने वाला समय ऐसा होना चाहिए कि गौतमबुद्ध नगर पूरे देश के लिए एक मॉडल बन जाए।