Noida News : श्री राजपूत करणी सेना (कालवी) संगठन की एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन रविवार को नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन 3 सी ब्लॉक स्थित आदर्श सोसाइटी में किया गया। यह सभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह के निर्देश पर जिलाध्यक्ष अमरीश चौहान के नेतृत्व में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता डॉ. सतेन्द्र चौहान ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष राम अवतार सोलंकी ने किया। सभा में संगठन के आगामी कार्यकर्मों और विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे संगठन की आगामी योजनाओं को बेहतर तरीके से समझा जा सके।
अगले सप्ताह निकाली जाएगी हिंदू जन जागरण पदयात्रा
सभा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि आने वाले सप्ताह में श्री राजपूत करणी सेना द्वारा एक विशाल हिंदू जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ होगी। सभा में सभी सदस्यों ने इस पदयात्रा को लेकर अपने समर्थन की घोषणा की। संगठन ने इस यात्रा में समस्त हिंदू समाज से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज में जागरूकता बढ़ाना और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों का विरोध करना है।
यह लोग रहे मौजूद
सभा में ग्रेटर नोएडा महानगर अध्यक्ष मंगल सिंह राठौर, विकास रावल, गौरव भाटी, राजेश सिंह जैसे कई सम्मानित लोग मौजूद थे। इन सभी ने इस जागरूकता अभियान के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सभी ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की आवश्यकता पर जोर दिया।