Noida News : नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित वीर कुवंर सिंह शोध संस्थान के सम्राट पृथ्वीराज चौहान भवन में क्षत्रिय समाज ने शुक्रवार को हवन, यज्ञ एवं शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर क्षत्रिय समाज के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सबके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर आपसी सहमति से कुछ फैसले भी लिए गए।
कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष मान सिंह चौहान ने दी। उन्होंने प्रांगड़ में उपस्थित सभी बंधुओं को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। सबके उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगल कामना की। महासचिव करतार सिंह चौहान ने बताया कि भवन में एक राष्ट्रीय स्तर का पुस्तकालय बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें राजपूतों का इतिहास एवं अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी।
समारोह का हिस्सा रहे पूर्व मंत्री मदन चौहान ने कहा, अयोध्या से वापस आने पर मां कौशल्या ने श्रीराम से पूछा- क्या रावण को मार दिया? भगवान श्रीराम ने सुन्दर जवाब दिया-महाज्ञानी, महाप्रतापी, महा बलशाली, प्रखंड पंडित, महाशिव भक्त को मैने नहीं मारा। उसको उसके अहंकार ने मारा है।
कार्यक्रम में प्रकाश अस्पताल के चैयरमैन डॉ वीएस चौहान, ठा कृपाल सिंह उर्जा सलाहकार पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जुगराज चौहान पूर्व अध्यक्ष, रवि प्रधान, राकेश चौहान, ओमवीर राणा, प्रेमसिंह चौहन, महावीर राणा, हरीश चौहान, आशेक चौहान, सुन्दर राणा, आरएस राघव, केपी सिंह, बीएस राणा, ओपी सिंह पत्रकार सहित क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।